Top News

गाजा : जंगबंदी के बाद घरों का मलबा समेट रहे फलस्तीनी

गाजा : जंगबंदी के बाद घरों का मलबा समेट रहे फलस्तीनी

गाजा : आईएनएस, इंडिया 

गजा में सात हफ़्तों की इसराईल की वहशियाना बमबारी के बाद जंगबंदी के दौरान फलस्तीनी खातून तहानी अलंजार सनीचर को अपने घर के खन्डरात की तरफ लौटी हैं ताकि कुछ मलबा समेट सकें। बार्तानवी न्यूज एजेंसी के मुताबिक 58 साला फलस्तीनी खातून का कहना है कि इसराईल के फिजाई हमलों ने इलाका तबाह कर दिया है जिसमें उसके खानदान के सात अफराद •ाी शहीद हुए हैं। 
    इसराईली हमलों में वकफे के दौरान गजा के हजारों बाशिंदे आरिजी कैम्पों और पनाहगाहों से निकल कर अपने घरों की हालत-ए-जार देखने और बिखरा मलबा समेटने आ रहे हैं। फलस्तीनी खातून का कहना है कि हम लकड़ी के टुकड़ों को जमा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम पनाह लेने के लिए खेमा बना सकें, इसके अलावा हम कहाँ रहेंगे, कहाँ जाएंगे। तहानी अलंजार ने बिखरे हुए मलबे से चंद धाती अश्या चुनते हुए कहा, इसका कोई फायदा नहीं। ये सब एक खानदान को पनाह देने के लिए काफी नहीं। 
    हालिया कशीदगी से कब्ल गजा के जुनूब में खान यूनुस के इलाके में बसने वाली पाँच बच्चों की माँ अलंजार ने बताया कि 2008 और 2014 में •ाी इसराईली फौज ने उनके घर बर्बाद कर दिए थे। फलस्तीनी खातून ने इन खन्डरात में जहां एक साईकल और धूल से अटे कपड़े पड़े थे, उनके दरमयान बच जाने वाले कुछ कप निकालते हुए कहा कि हम दुबारा तामीर करेंगे। गजा की पट्टी में बसने वाले 23 लाख फलस्तीनीयों में से बहुत से बाशिंदों को इसराईली गोला बारी और हमलों से होने वाली तबाही का जायजा लेने और इमदादी सरगमीर्यां अंजाम देने का पहला मौका फराहम किया गया है। अलावा इसके जंगबंदी के दौरान मुख़्तलिफ बाजारों और इमदादी डिपो के बाहर हजारों अफराद कतार में खड़े कुछ इमदाद के मुंतजिर नजर आते हैं, जंगबंदी के बाइस इमदादी अश्या गजा में पहुंचना शुरू हो गई हैं। 

सऊदी की तरफ से खुराक और इमदादी सामान से लदे 11 ट्रक गजा में दाखिल

काहिरा : शाह सलमान रिलीफ सेंटर गजा की पट्टी में इन्सानी इमदाद के लिए समुंद्री और फिजाई रास्ते से इमदाद की फराहमी का सिलसिला जारी रखे हुए है। मर्कज के तर्जुमान ने गजा में खुराक और तिब्बी इमदाद पर मुश्तमिल 11 ट्रकों के गजा में दाखिले की तसदीक करते हुए बताया कि 19 माल बर्दार तय्यारा (जहाज) इमदादी सामान के साथ मिस्र के शहर उलारयश के बैन-उल-अकवामी हवाई अड्डे पर पहुंचा है। 
    शाह सलमान रिलीफ सेंटर के तर्जुमान डाक्टर सामर अलजतेली ने कहा कि इमदादी जहाज में तिब्बी सामान, खुराक, बच्चों के लिए दूध और दीगर जरूरी इश्याय शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने वजाहत की कि जमीनी पुल से बहुत बड़ी मिकदार में इमदादी सामान रवाना किया गया है। इसमें 350 ट्रक शामिल हैं। उनका कहना था कि सबसे बड़ा चैलेंज ट्रकों को गजा दाखिले की इजाजत देने के लिए क्रासिंग को खोलना है। शाह सलमान रिलीफ मर्कज ने फलस्तीनी इलाके गजा में इमदाद के लिए दूसरा बहरी जहाज इमदादी सामान के साथ रवाना किया है जिसमें 890 टन तिब्बी सामान, खुराक और पनाहगाहों की इमदाद के 58 कंटेनर्ज लदे हुए थे। इस हवाले से जददा इस्लामिक पोर्ट ने उलार बया के नामा निगार को बताया कि सऊदी अरब एक बहुत बड़ा इमदादी जहाज गजा •ोज रहा है जो 30 इमदादी जहाजों के बराबर है और इस जहाज को लंबाई 362 मीटर है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने