Top News

अमरीकन यूनीवर्सिटीयों में हिन्दुस्तानी तलबा की तादाद में रिकार्ड इजाफा

न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया 

एक ताजा तहकीक के मुताबिक बैन-उल-अकवामी तलबा ने अमरीकी यूनीवर्सिटीयों में गुजिश्ता साल चार दहाईयों में सबसे बड़ी तादाद में दाखिला लिया है। तालीमी साल 2022-23 में अमरीका में बैन-उल-अकवामी (अंतरराष्टÑीय) तलबा की तादाद में 12 फीसद इजाफा हुआ है, जो 40 से जाइद सालों में सबसे ज्यादा है। बैरून-ए-मुल्क से 10 लाख से ज्यादा तलबा आला तालीम के लिए अमरीका पहुंचे हैं। ये तादाद 2019-20 के तालीमी साल के बाद अमरीका में गैर मुल्की तलबा के दाखिलों की सबसे ज्यादा तादाद है। •ाारत से अमरीका पहुंचने वाले तलबा की तादाद में पिछले तालीमी साल में रिकार्ड इजाफा देखा गया, जबकि पाकिस्तान से अमरीकी यूनीवर्सिटीयों और कॉलिजों में तालीम के लिए आने वाले तलबा की तादाद में •ाी इजाफा हुआ है। 
अमरीकन यूनीवर्सिटीयों में हिन्दुस्तानी तलबा की तादाद में रिकार्ड इजाफा

    ये नताइज अमरीकी महकमा खारजा (विदेश वि•ााग) और इंस्टीटीयूट आफ इंटरनेशनल एजूकेशन की मुशतर्का (सा­ाा) तहकीक पर मबनी (आधारित) हैं। वाजेह रहे कि चीन के बाद •ाारत से सबसे बड़ी तादाद में तलबा अमरीका जाते हैं। इन दो बड़ी आबादी के मुल्कों के अलावा अमरीका में ज्यादा तलबा •ोजने वाले ममालिक में जुनूबी कोरिया, कैनेडा, वियतनाम, ताईवान और नाईजीरिया शामिल हैं। पाकिस्तान •ाी इन ममालिक में शामिल है, जहां से गुजिश्ता तालीमी साल के दौरान तलबा रिकार्ड तादाद में अमरीका पहुंचे। गुजिश्ता तालीमी साल के दौरान पाकिस्तान से 10 हजार 164 तलबा आला तालीम के हुसूल के लिए अमरीका पहुंचे। इससे एक तालीमी साल कब्ल पाकिस्तान से हजार 772 तलबा अमरीका पहुंचे थे। यूं पाकिस्तानी तालिब-ए-इल्मों की तादाद में 15.9 फीसद इजाफा हुआ है। पाकिस्तान के अलावा जिन मुल्कों से तलबा ने रिकार्ड तादाद में आला तालीम के लिए अमरीकी इदारों में दाखिला लिया है, उनमें बंगला देश, कोलंबिया, घाना, इटली और नेपाल •ाी शामिल हैं। अमरीकी तालीमी इदारों में गैर मुल्की तलबा के दाखिलों में इजाफे के रुजहान के बारे में इंस्टीटियूट आफ इंटरनेशनल एजूकेशन के सीईओ ऐलन ई गुडमैन ने कहा कि ये इस बात को तकवियत देता है कि अमरीका बैरून-ए-मुल्क तालीम हासिल करने के खाहिशमंद बैन-उल-अकवामी तलबा के लिए इंतिखाब की मंजिÞल बना हुआ है, जैसा कि एक सदी से ज्यादा ये रुजहान चला आ रहा है। अमरीकी कॉलेजों में •ाारत से तकरीबन 269,000 तलबा ने दाखिला लिया, जो पहले से कहीं ज्यादा है।

जामिआ हमदर्द टाईम्स हायर एजूकेशन वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग में हिन्दोस्तान•ार में छटे मुकाम पर

नई दिल्ली : जामिआ हमदर्द को टाईम्स हायर एजूकेशन वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 1904 आलमी यूनीवर्सिटीयों में 601 से लेकर 800 इदारों की फेहरिस्त में जगह मिली है। जामिआ हमदर्द टाईम्स हाइर एजूकेशन की दर्जाबंदी में 91 हिन्दुस्तानी यूनीवर्सिटीयों, आला तालीमी इदारों में छटे नंबर पर है। टाईम्स हायर एजूकेशन के जरीया दर्जाबंदी की गई हिन्दुस्तानी यूनीवर्सिटीयों, आला तालीमी इदारों की यूनीवर्सिटी रैंकिंग में गुजिशता साल •ाी 601-800 की रैंकिंग मिली थी। हालांकि 2023 जामिआ हमदर्द हिन्दोस्तान की 75 यूनीवर्सिटीयों, आला तालीमी इदारों में से 10 वें नंबर पर थी।
    इस मुनासबत से जामिआ हमदर्द ने इस साल अपने दर्जा को काफी बुलंद किया है। मिस्टर हम्माद अहमद, चांसलर और प्रोफेसर (डाक्टर एम अफ़्शार आलिम), वाइस चांसलर, जामिआ हमदर्द ने तमाम फैकल्टी मेंबरान, रजिस्ट्रार डाक्टर एमए सिकन्दर, डायरेक्टर, प्रोफेसर रईस उद्दीन, डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर एम शहरयार और रेंकिंग टीम के मेंबरान, दीगर अराकीन तलबा और तालिबात को इस अजीम कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी। शेख अल जामिया प्रोफेसर डाक्टर एम अफ़्शार आलम ने जामिआ हमदर्द के तमाम इस्टेक होल्डरज का शुक्रिया अदा किया कि उनकी कोशिशों और मुसलसल मेहनत के लिए बेहतरीन कारकर्दगी का मुजाहरा ही जामिआ हमदरद को इस मुकाम तक पहुंंचाया। प्रोफेसर आलम ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन, इंडिया का तमाम इकदामात में जामिआ हमदर्द की मुसलसल हिमायत के लिए •ाी शुक्रिया अदा किया। इससे कब्ल, जामिआ हमदर्द ने आला मेयार का एक और संग-ए-मील हासिल किया है। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने