Top News

दाने-दाने को तरस रहे बमबारी से तबाह फलस्तीनी शहरी

गाजा : आईएनएस, इंडिया 

मुसलसल इसराईली बमबारी ने गाजा की पट्टी के गल्ला जखीरा करने वाला मराकज •ाी तबाह हो गया है जिसके बाद गाजा के रहने वालों को एक-एक निवाले और रोटी के हुसूल के लिए बदतरीन मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों खान यूनुस में गल्ला जखीरा करने वाले गोदाम को इसराईल की तरफ से तबाह कर देने के बाद गाजा बैकरी एसोसीएशन के सरबराह का कहना है कि अगर हिलाल अह्मर को इसराईली हुक्काम की तरफ से गाजा में दाखिल होने की इजाजत नहीं मिलती है तो हमें काम रोकना पड़ेगा। 
    वाजेह रहे कि गाजा के खान यूनुस इलाके में पिछले दिनों 3000 टन गंदुम (गेहूं) से •ारे गल्ला मर्कज को बमबारी कर तबाह कर दिया गया है। हालांकि मगरिबी जराइआ इबलाग का कहना है कि वो अ•ाी इस बात की तसदीक करने से कासिर हैं कि बमबारी से तबाह गल्ला मर्कज में मौजूद गल्ला कितना तबाह हुआ है। अकवाम-ए-मुत्तहिदा के इन्सानी बुनियादों पर काम करने वाले इदारे ने बताया कि एक दिन पहले आटा मिल ‘अस्सलाम’ को •ाी इसराईल ने बमबारी कर तबाह कर दिया ताकि फलस्तीनी शहरीयों को खुराक मिलना बंद हो जाए। ख़्याल रहे कि गाजा में बमबारी से कब्ल फ़्लोर मिलों की तादाद 5 थी जिनमें से 2 फ़्लोर मिलों को इसराईल ने बमबारी कर तबाह कर दिया है। इसराईल ने गाजा और हम्मास की मुकम्मल तबाही का इरादा बार-बार जाहिर किया हुआ है। इसके लिए इसराईल ने पानी और बिजली के निजाम को तबाह करने के साथ-साथ खुराक, अदवियात और ईलाज मुआलिजे के सब सिस्टम को तबाह कर दिया है। 
    गाजा में •ाूख का अंदेशा है और दस्तयाब आटे के थैलों की 200 डालर फी बोरी कीमत वसूल की जा रही है। अकवाम-ए-मुत्तहिदा के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने खबरदार किया है कि इसराईली बमबारी के नतीजे में फलस्तीनी शहरीयों को सख़्त •ाूख और कहत का खतरा लाहक हो चुका है। पानी, बिजली, ईंधन की अदम दस्तयाबी से •ाी मजीद मुश्किलात बढ़ रही हैं। अनर्वा का कहना है कि गाजा में सिर्फ 2000 टन गंदुम बाकी रह गई है जो फलस्तीनीयों की जरूरत को पूरा नहीं कर सकती। अनर्वा ने मजीद बताया कि वो 80 बैकरियों के साथ काम करती है लेकिन वो सबकी सब इसराईली बमबारी की वजह से तबाह हो चुकी हैं। वाजेह रहे कि इसराईली बमबारी के नतीजे में पिछले रोज गाजा की एक बड़ी बैकरी •ाी तबाह हो गई थी। 

इसराईल-हम्मास जंग, शहरीयों की हलाकतें काबिल-ए-मुजम्मत हैं : मोदी

नई दिल्ली : इसराईली और हम्मास के दरमियान जारी तनाजा में शहरीयों की हलाकतें काबिल-ए-मुजम्मत हैं। मगरिबी एशिया की सूरत-ए-हाल से नए चैलेंजिज जन्म ले रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरी वाइस आफ ग्लोबल साउथ समिट के इफ़्तिताही इजलास (उदघाटन समारोह) से खिताब करते हुए कहा कि हम सब देख रहे हैं कि मगरिबी एशिया के खित्ते में होने वाले वाकियात से नए चैलेंजिज जन्म ले रहे हैं। हिन्दोस्तान ने 7 अक्तूबर को इसराईल में दहशत गरदाना हमले की मुजम्मत की थी। हमने •ाी तहम्मुल का मुजाहरा किया है। हमने बातचीत और सिफारत कारी पर जोर दिया है। हम इसराईल और हम्मास के दरमयान तनाजा में शहरीयों की हलाकतों की •ाी शदीद मुजम्मत करते हैं। 
    मोदी ने फलस्तीनी सदर महमूद अब्बास से बात करने के बाद ये •ाी कहा कि हिन्दोस्तान ने फलस्तीन के लोगों के लिए इन्सानी इमदाद •ोजी है। वजीर-ए-आजम ने कहा कि ये वो वक़्त है, जब ग्लोबल साउथ के ममालिक को अजीम-तर आलमी •ालाई के लिए मुत्तहिद होना चाहिए। इस मौका पर मोदी ने पाँच सी के फ्रेमवर्क मुशावरत, मुवासलात, तआवुन, तखलीकी सलाहीयत, सलाहीयत की तामीर पर जोर दिया। मोदी ने ये •ाी कहा कि हिन्दोस्तान का मानना है कि नई टेक्नोलोजी को ग्लोबल नॉर्थ और ग्लोबल साउथ के दरमयान फासला नहीं बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मस्नूई जहानत के दौर में ये जरूरी है कि टेक्नोलोजी को जिÞम्मेदारी के साथ इस्तिमाल किया जाए। 

फलस्तीनी अवाम का साथ देना हमारी तारीखी जिÞम्मेदारी : अर्दवान 

अंकरा : सदर रजब तय्यब अर्दवान ने कहा कि तुरकिया की तरफ से मुंसिफाना फलस्तीनी मसले की मुकम्मल हिमायत इस बात को यकीनी बनाती है कि गाजा की बिरादर अवाम की आवाज सुनी जाए। उन्होंने अपने सोशल मीडीया एकाऊंट पर फलस्तीनी तनाजे के हवाले से तुरकिया के नुक़्ता-ए-नजर के बारे में एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कहा कि हम अपनी तारीखी जिÞम्मेदारी से आगाह हैं और हम उसके मुताबिक अमल करते हैं। 
    इस बात पर जोर देते हुए कि चूँकि उनके इरादे खालिस हैं, इसलिए उनके पेश करदा मकालों की साख इस हद तक बढ़ जाती है कि वो दुरुस्त हैं। सदर अर्दवान ने कहा कि हमने इस अलमिये के नताइज इस्लामी तआवुन तंजीम और अरब लीग के मुशतर्का सरबराही इजलास में देखे। उन्होंने मजीद कहा कि हमने इस कौम से वाअदा किया था कि हम सीना तान कर खड़े होंगे, हम इस मुल्क और अपनी अवाम की साख और इज्जत को क•ाी •ाी बदनाम नहीं करेंगे, हम हर जगह उसका मजबूत तरीन तरीके से दिफा करेंगे और हम ऐसा करते रहेंगे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने