Top News

इस्लामाबाद में सैंकड़ों अफराद ने निकाला एहितजाजी मार्च

इस्लामाबाद : सैकड़ों मर्द, खवातीन और बच्चों ने पाकिस्तान के दार-उल-हकूमत में फलस्तीन से इजहार-ए-यकजहती के लिए मार्च किया। मुजाहिरीन की बड़ी तादाद ने रैली में फलस्तीनी और पाकिस्तानी परचम और प्ले कार्डज उठा रखे थे जिन पर फलस्तीन को आजाद करो लिखा था। एक सियासतदां राजा फाजिल हुसैन ने कहा कि हम यहां गाजा को बचाने और अपने जजबात का इजहार करने आए हैं। हम गाजा के मुस्लमानों के साथ हैं और रहेंगे, जब तक उन्हें फतह नहीं मिल जाती। आईशा नूर नामी एक तालिबा ने कहा कि रैली के शुरका जानते हैं कि इसराईली मजालिम का सामना करते हुए फलस्तीनीयों पर किया गुजर रही है। पाकिस्तान, जिसके इसराईल से सिफारती ताल्लुकात नहीं हैं, फलस्तीनी अवाम के लिए एक आजाद वतन का मुसलसल मुतालिबा करता रहा है। पाकिस्तान, सऊदी अरब और दीगर मुस्लिम ममालिक ने खित्ते में अदावत के खातमे का मुतालिबा किया है।

फलस्तीनी अपनी धरती पर रहते हैं, उन्हें अपनी आजाद रियासत के कियाम का हक है : रूसी सदर

मास्को : रूस के सदर व्लादीमीर पुतीन ने कहा है कि इसराईल की तरफ से फलस्तीनीयों को मिस्र छोड़ने का मुतालिबा अमन के लिए नुक़्सानदेह साबित होगा। उनका कहना था कि फलस्तीनी अपनी सरजमीन पर रहते हैं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि फलस्तीनी जिस सरजमीन पर रहते हैं, वो तारीखी तौर पर उनकी अपनी सरजमीन है। फलस्तीनीयों को अपनी एक आजाद रियासत के कियाम का हक है। उन्होंने इसराईल में तशद्दुद को खौफनाक करार देते हुए कहा कि फलस्तीनी रियासत के कियाम जैसे मसाइल को हल किए बगैर तनाजा हल नहीं हो सकता। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने