Top News

न्यूज रूम तक जा पहुंची हम्मास-इसराईल के बीच जारी जंग की आंच, तीन मुस्लिम एंकर मुअत्तल

न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया

अमरीकी न्यूज नेटवर्क ने गाजा में इसराईली जंग के बाइस बढ़ती कशीदगी (तनाव) के बाद तीन मुसलमान एंकर्स को मुअत्तल कर दिया है। खबर के मुताबिक इसराईल पर हम्मास के हमले के बाद से मह्दी हसन, एमन मुही उद्दीन और अली वेलशी को खामोशी से एंकर की कुर्सी से हटा दिया गया। एक न्यूज वेबसाइट ने इन्किशाफ (खुलासा) किया है कि बाएं बाजू की तरफ झुकाव रखने वाले न्यूज नेटवर्क ने जुमेरात को मह्दी हसन शो का शैडूलशूदा प्रोग्राम नशर नहीं किया। इसके अलावा एक और मुसलमान एंकर मुही उद्दीन को जुमेरात और जुमे के प्रोग्राम में बुलाने का मन्सूबा तर्क कर दिया। जराइआ ने ये भी इन्किशाफ किया है कि आने वाले वीक एंड शोज के लिए अली वेलशी की जगह किसी दूसरे एंकर को लिया जा रहा है। 
    हालांकि अमरीकी चैनल ने सख्ती से इसे मुस्तर्द रदद किया है कि मह्दी हसन या मुही उद्दीन को किसी भी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। जबकि जराइआ (सूत्र) इस मुअत्तली के फैसले की तसदीक कर रहे हैं। नेटवर्क से करीबी ताल्लुक रखने वाले जराइआ का कहना है कि चैनल का रवैय्या बिलकुल उसी तरह का है, जैसा नाइन इलेवन के बाद का था। उन्होंने मजीद कहा कि अफसोस की बात ये है कि न्यूज नेटवर्क अब सियासी नजरियात से बालातर हो कर एक मखसूस अकीदे के एंकर्स को निशाना बना रहा है। इसी बीच अरब न्यूज से राबिता किया गया है लेकिन इस खबर के शाइआ होने तक न्यूज नेटवर्क ने किसी किस्म का कोई जवाब नहीं दिया। दूसरी तरफ अली वेलशी दूसरे शोज पर अब भी रिपोर्टिंग कर रहे हैं। जराइआ जिसकी तसदीक करते हैं वो ये है कि शोज मुअत्तल कर दिए गए हैं और न्यूज नेटवर्क में मौजूद तीन मुस्लमान अंकुरज का मुस्तकबिल वाजेह नहीं है। 

शहरीयों के लिए हर मुम्किन एहतियात से काम ले इसराईल : ब्लिंकन

मकबूजा बैतुल मुकद्दस : अमरीकी वजीर खारजा एंटनी ब्लिंकन ने, जो हम्मास के एक बड़े हमले के बाद, अरब खित्ते में सुकून कायम रखने की कोशिश में गाजा की पट्टी में महफूज इलाके के कयाम पर काम कर रहे हैं, इसराईल पर जोर दिया कि वो फलस्तीनीयों की हलाकतों से परहेज करे। छह अरब मुल्कों के एक दौरे में, ब्लिंकन ने तेल अबीब में इसराईल की जवाबी कार्रवाई के हक का एक बार फिर दिफा किया लेकिन उन्होंने बेगुनाह फलस्तीनीयों के तहफ़्फुज पर भी जोर दिया। कतर में एक न्यूज कान्फें्रस से खिताब करते हुए उन्होंने कहा, हमने ईसराईलीयों पर जोर दिया है कि वो शहरीयों को नुक़सान से बचाने के लिए हर मुम्किन एहतियात से काम ले। 
    उन्होंने कहा कि इसराईल जो कुछ कर रहा है, वो इंतिकामी कार्रवाई नहीं बल्कि अपने लोगों की जिंदगीयों का बचाव है। उन्होंने कहा कि कोई भी मुल्क, जिसे इस सूरत-ए-हाल का सामना होता वो भी मुम्किना तौर पर यही करता। हम्मास के अस्करीयत पसंदों ने सात अक्तूबर को इसराईल की जुनूबी सरहद में हमला किया था जिसमें 1300 लोग हलाक हुए थे, उनमें बच्चे, बूढ़े और मौसीकी के इवेंट में शरीक अफराद शामिल थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने