Top News

ठगड़ा बांध पिकनिक स्पाट पर गायक कलाकारों के लिए बनेगा मंच, विधायक वोरा ने की घोषणा

ठगड़ा बांध पिकनिक स्पाट पर गायक कलाकारों के लिए बनेगा मंच, विधायक वोरा ने की घोषणा

शहर के गायक कलाकारों में उत्साह, विधायक एवं महापौर के प्रति जताया आभार 

नई तहरीक : दुर्ग 

ठगड़ा बांध, माधव वाटिका में बीते दिनों ग्रैंड ओपनिंग के दौरान छत्तीसगढ़ मंच की मांग पर विधायक अरुण वोरा ने सांस्कृतिक आयोजनों एवं शहर के गायक कलाकारों के लिए स्थायी मंच निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी इसके लिए सहमति जताई। 
    मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, तुलसी सोनी, दिनेश जैन एवं गुलाब चौहान ने ठगड़ा बांध, माधव वाटिका के ग्रैंड शुभारंभ के दौरान आयोजित संगीत कार्यक्रम के दौरान विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाक्लीवाल से स्थाई मंच निर्माण की मांग की थी। मंच की मांग पर विधायक वोरा ने शहरवासियों के समक्ष अपने उद्बोधन में सांस्कृतिक आयोजनों एवं गायक कलाकारों के लिए मंच निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की।
    गौरतलब है कि पूर्व में भी छत्तीसगढ़ मंच द्वारा ठगड़ा बांध, शिवनाथ नदी एवं नगर चौपाटी में ओपन मंच निर्माण  की मांग की गई थी जिस पर विधायक वोरा ने ओपन मंच निर्माण की जरूरत महसूस करते हुए इस दिशा में पहल करने की घोषणा की थी। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि ओपन मंच निर्माण से सैर सपाटे के लिए आने वाले नागरिक यहां गायन एवं विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे। 
    मंच निर्माण स्वीकृति की घोषणा करने पर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल का छत्तीसगढ़ मंच के रमन सिंह, युनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, हरीश सोनी, प्रणव सोनी, संजय खंडेलवाल, तराना म्यूजिकल ग्रुप के शारिक अली मन्नी, साई म्यूजिकल ग्रुप के हाजी मिर्जा साजिद बैग, कोशिश स्टार ग्रुप के संचालक जाहिद अली, सुर धारा म्यूजिकल ग्रुप की संचालिका ज्योति ध्रुव, द वाईस आॅफ दुर्ग सिटी के संजय लारोकर, माधुरी लारोकार, कर स्वरांजली ग्रुप के संचालक संजय दुबे सहित शहर के गायक कलाकारों ने स्वागत करते हुए विधायक एवं महापौर के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने