Top News

इसराईली फौज  ने की जवाबी कार्रवाई

इसराईली फौज  ने  की जवाबी कार्रवाई

हम्मास के जंगजू जमीनी, फिजाई और समुंद्री रास्ते से कर रहे हमला
हम्मास के हमले के बाद इसराईली वजीर-ए-आजम की फौज को जवाबी कार्रवाई की हिदायत

मकबूजा बैतुल-मुकद्दस : आईएनएस, इंडिया 

फलस्तीनी असकरीयत पसंद तंजीम हम्मास ने हफ़्ते को इसराईल पर हमला कर दिया है, जिसके बाद इसराईली वजीर-ए-आजम नेतन्याहू ने फौज को भरपूर जवाबी कार्रवाई की हिदायत दी है। हम्मास के मिल्ट्री कमांडर मुहम्मद जईफ ने हफ़्ते को एक वीडीयो पैगाम में इसराईल पर हमले का ऐलान करते हुए उसे आॅप्रेशन ह्यतूफान अल अकसाह्ण का नाम दिया है। इसराईल के खिलाफ गैर मुतवक़्के तौर पर ऐलान-ए-जंग करते हुए उन्होंने दावा किया कि इसराईल की जानिब पाँच हजार राकेट फायर किए हैं, उन्होंने कहा कि फलस्तीनी, इसराईल के खिलाफ सड़कों पर लड़ाई के लिए तैयार रहें। 
    न्यूज एजेंसी के मुताबिक हम्मास के जंगजू ने इसराईल पर जमीन, फिजाई और समुंद्री रास्ते से हमला किया है। इसराईल पर हम्मास के हमलों की मुतअद्दिद वीडीयोज सोशल मीडीया पर वाइरल हो रही है, जबकि बाअज (कुछ) वीडीयोज हम्मास ने खुद भी जारी की हैं। सोशल मीडीया पर वाइरल वीडीयोज में देखा जा सकता है कि फौजी वर्दियों में मलबूस मुसल्लह जंगजू (हथियार बंद) इसराईल के सरहदी शहर की सड़कों पर गशत कर रहे हैं। एक वीडीयो में इसराईली फौजी की लाश के करीब फलस्तीनीयों को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि ह्यअल्लाह सबसे बड़ा है।ह्ण दीगर वीडीयोज में नजर-ए-आतिश इसराईली टैंकों के सामने फलस्तीनी मुजाहमत कार खुशी के शादयाने बजा रहे हैं और एक इसराईली फौजी को यरगमाल बनाते हुए भी देखा जा सकता है। अलबत्ता सोशल मीडीया पर वाइरल इन वीडीयोज की फौरी तौर पर तसदीक नहीं की जा सकती। इसराईली वजीर-ए-आजम नेतन्याहू ने कौम से खिताब में कहा कि हम हालत जंग में हैं। ये ना ही कोई आॅप्रेशन है और ना कोई राउंड बल्कि ये खुली जंग है। नेतन्याहू ने फौज को हुक्म दिया कि जिन सरहदी इलाकों में हम्मास के जंगजू मौजूद हैं, उन्हें फौरी क्लीयर किया जाए। इसराईली वजीर-ए-आजम ने धमकी दी है कि हम्मास को हमले की भारी कीमत अदा करना पड़ेगी।

हम्मास का इसराईल पर 5 हजार मिजाईल से हमला

मुश्किल घड़ी में हम इसराईल के साथ, हमले पर पीएम मोदी का इजहार-ए-तास्सुफ

नई दिल्ली : हिन्दोस्तान के पीएम मोदी ने इसराईल पर फलस्तीनी मुजाहमती तंजीम हम्मास के अस्करी (सैन्य) विंग अल कसाम के जरीया इसराईल पर किए गए हमले पर शदीद रंज-ओ-गम का इजहार करते हुए कहा कि इसराईल पर हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी हमदर्दी और दुआएं मुतास्सिरीन और उनके अहिल-ए-खाना के साथ हैं, हम इस मुश्किल वक़्त में इसराईल के साथ शाना ब शाना खड़े हैं। 
    वाजेह रहे कि हम्मास के अस्करी विंग अलकसाम के जरीया दागे गए राकेटों के बाद इसराईल में जंग शुरू हो गई है। इसके कुछ घंटों बाद पीएम मोदी ने मजकूरा बाला बयान एक टवीट के जरीया दिया है। दूसरी तरफ इसराईली वजीर-ए-आजम नेतन्याहू ने अपने टैलीविजन खिताब में बड़े पैमाने पर फौज को यकजा करने और जंग की शुरूआत करने का ऐलान किया है। काबिल-ए-जिÞक्र है कि फलस्तीनी मुसल्लह ग्रुप (हम्मास) के सिलसिला-वार हमलों के जवाब में इसराईल ने इस बार गजा में हालत-ए-जंग का ऐलान किया है। इसराईली वजीर-ए-आजम नेतन्याहू के दफ़्तर ने हफ़्ता के रोज कहा कि वो जल्द ही गजा में हालात के जायजा के लिए सीनीयर फौजी और इंतिजामी आफिसरान से मुलाकात करेंगे और हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने