Top News

अरुण को प्रत्याशी बनाए जाने पर बांटी मिठाई


नई तहरीक : दुर्ग 

कांग्रेस द्वारा दुर्ग विधानसभा के लिए पूर्व विधायक अरुण वोरा को पुन: प्रत्याशी बनाए जाने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सैयद इरशाद अली द्वारा वार्ड-8, तकियापारा से स्टेशन रोड तक इलाके में मिठाई बांट कर खुशी मनाई गई। इस दौरान उन्होंने 17 नवंबर को पंजा छाप पर बटन दबाकर अरुण वोरा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जुनैद आजमी, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष सगीर अहमद, सैयद आकिब अली, वसीम सेठी, शोएब भाई, अजहर भाई, हेमंत कुमार सिंह, मनोज साहू, बाबा सिंह और सेमरू देशमुख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने