Top News

जश्न-ए-गौसुलवरा व पैगाम-ए-हुजूर, अमीने शरीयत कॉन्फ्रेंस 20 को

जश्न-ए-गौसुलवरा व पैगाम-ए-हुजूर, अमीने शरीयत कॉन्फ्रेंस 20 को

नई तहरीक : भिलाई

जश्न-ए-गौसुलवरा और पैगाम-ए-हुजूर, अमीने शरीयत कॉन्फ्रेंस का दूसरा सालाना जलसा 20 अक्टूबर की रात, बाद नमाजे इशा, हाजी उल्फत मंजिल, गुरुद्वारा रोड, सुपेला में मोहम्मद सलमान रजा खान, बरेली शरीफ की सरपरस्ती में मुनाकिद किया गया है। मुकर्रर-ए- खुसूसी शेख उल अदब, सेंटर आॅफ इस्लामिक स्टडीज, जमीअत उल रजा, बरेली शरीफ के मुफ्ती शहजाद आलम मिस्बाही हैं। निजामत इस्लामपुरी, सीतामढ़ी, बिहार के महबूब गौहर करेंगे। मेहमान-ए-खुसूसी मस्जिद अमीने शरीयत (बलौदा बाजार) के खतीब-ओ-इमाम अशरफ रजा कादरी व केशकाल के अब्दुल मुगनी रिजवी होंगे। जलसे में शायर-ए-इस्लाम, सैयद अब्दुल कादिर, कांकेर शरीफ और खतीब-ओ-इमाम रजा जामा मस्जिद कैंप-2, कलीम अशरफ के अलावा आसपास की तमामी मस्जिदों के इमाम व खतीब भी मौजूद रहेंगे। ये जानकारी अमीने शरीयत कमेटी के मोहम्मद इसराइल हुसैन ने दी। उन्होंने अवाम से बड़ी तादाद में जलसे में शिरकत की गुजारिश् की है। उन्होंने बताया कि जलसे में खवातीन के लिए पर्दे का माकूल इंतजाम रहेगा।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने