Top News

शाम और लेबनान की सरहद पर इसराईल की जंगी कार्यवाहीयां, जंग फैलने का खदशा बढ़ा

शाम और लेबनान की सरहद पर इसराईल की जंगी कार्यवाहीयां, जंग फैलने का खदशा बढ़ा

दुबई : आईएनएस, इंडिया

इसराईली फौज ने गजा, शाम और लेबनान के साथ सरहद पर हमले किए हैं जिससे खदशात बढ़ रहे हैं कि इसराईल और हम्मास तनाजा मशरिक वसता (मध्य-पूर्व) की वसीअ जंग में तबदील हो सकता है। हम्मास ने इल्जाम आइद किया है कि गजा पर इसराईली हमलों में मजीद 55 अफराद मारे गए हैं। इसराईल पर सात अक्तूबर को हम्मास के अचानक और गैर मुतवक़्के हमले के बाद से इसराईली फौज गजा पर मुसलसल बमबारी कर रहा है। न्यूज एजेंसी ने गजा की तिब्बी हुक्काम के हवाले से रिपोर्ट किया है कि गुजिश्ता 24 घंटों के दौरान इसराईली फिजाई हमलों में 266 फलस्तीनी हलाक हुए हैं जिनमें 117 बच्चे •ाी शामिल हैं। सात अक्तूबर से जारी जंग में इसराईल में तकरीबन 1400 अफराद हलाक हुए थे जबकि गजा में चार हजार से जाइद अम्वात की रिपोर्टस हैं। बमबारी में जखमीयों की तादाद •ाी हजारों में है। शाम के सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक इसराईल मीजाईलों ने दार-उल-हकूमत दमिश्क और शुमाली शहर हलब के हवाई अड्डों को निशाना बनाया है जिससे उनके रनवे को नुक़्सान पहुंचा। 
    रिपोर्टस के मुताबिक हमलों में हवाई अड्डे का एक मुलाजिम हलाक हुआ है जबकि एक शख़्स के जखमी होने की इत्तिलाआत हैं। हलब आने वाली परवाजों को दूसरे शहरों के हवाई अड्डे की जानिब मुंतकिल किया गया है। इसराईल की फौज गुजिश्ता एक बरस के दौरान दोनों हवाई अड्डों को मुतअद्दिद बार निशाना बना चुकी है। इसराईली अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इसराईल ईरान से मशरिक वुसता में इसकी हामी तन्जीमों को हथियारों की तरसील (सप्लाई) रोकने की कोशिश कर रहा है, जिसमें सबसे नुमायां लेबनान की अस्करी तंजीम (सैन्य संगठन) 'हिज्बुल्लाह’ है । ईरान गजा की अस्करी तंजीम हम्मास और यमन के बागीयों, जिन्हे ‘होसी’ कहा जाता है, की •ाी पुश्तपनाही करता है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमरीका •ाी खित्ते में अपनी फौज की मौजूदगी बढ़ाने में मसरूफ है। 
    वाजेह रहे कि अमरीका दो बहरी बेड़े खित्ते में तयनात कर चुका है, जबकि उसकी नफरी (बल) की तादाद में इजाफे़ की रिपोर्टस •ाी सामने आ रही हैं। इसराईली हुक्काम ने इतवार को ऐलान किया है कि लेबनान की सरहद के करीब 14 इसराईली इलाकों को खाली किया जा रहा है। रवां माह लड़ाई के आगाज से ये मुकामात हिज्बुल्लाह और फलस्तीनी गिरोहों के मिजाईल हमलों का निशाना बन रहे हैं। हफ़्ते को दूसरे वाकियात पर इसराईली फोर्सिज ने अस्करी गिरोहों को निशाना बनाया जो सरहद के पार से एन्टी आर्मर मिजाईल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे। इसराईल की फौज का दावा है कि उसने लेबनान के अंदर से आने वाले एक ड्रोन को •ाी मार गिराया है। राइटर्ज के मुताबिक ईरानी हुक्काम ये इरादा जाहिर कर चुके हैं कि तेहरान की हिकमत-ए-अमली हिज्बुल्लाह जैसी तन्जीमों के इस्तिमाल की है ताकि उनकी मदद से इसराईली और अमरीकी एहदाफ पर महिदूद हमले किए जाएं,अलबत्ता ईरानी हुक्काम का कहना है कि तेहरान ऐसी कशीदगी से बचना चाहता है, जिसकी सूरत में उसे खुद जंग में हिस्सा लेना पड़े।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने