Top News

एक गार में मिली 1900 साल पुरानी चार तलवारें

इसराईल में दरयाफत होने वाली ये तलवारें रूमी दौर की बताई जा रही

मकबूजा बैतुल-मुकद्दस : आईएनएस, इंडिया

एक गार में मिली 1900 साल पुरानी चार तलवारें

इसराईल के सहराई इलाके में मौजूद एक कदीम गार से 1900 साल पुरानी चार तलवारें दरयाफत हुई हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक माहिरीन आसारे-ए-कदीमा (पुरातत्व विशेषज्ञ) को यकीन है कि ये तलवारें यहूदियों का माल-ए-गनीमत है। 

    इसराईल की आसारे-ए-कदीमा अथार्टी ने बताया है कि उनमें से तीन तलवारें रोमन दौर की ‘सपाथा’ तलवारों की याद दिलाती हैं और चौथी तलवार का हैंडल मखसूस मुद्दत के मुताबिक है। दूर दराज सहरा से होने वाली इस नायाब तलाश में एक हथियार नेजा नुमा है जो रोमन दौर के ‘पीलम’ नेजा में शामिल था। इस सहराई इलाके का महल बहीरा मुर्दार के करीब रोमियों के खिलाफ यहूदी बागीयों का ठिकाना था जो पहली सदी कबल मसीह और दूसरी सदी ईसवी के दरमयान इस इलाके में मौजूद थे। 
    गार के दरवाजे पर 132-135 ईसवी के जमाने में होने वाली बगावत के वक़्त का एक सिक्का भी दरयाफत हुआ है। आसारे-ए-कदीमा अथार्टी के एक माहिर ने अपने बयान में बताया है कि दूर दराज सहराई इलाके में इस गार में मौजूद गहरे शिगाफों (दरारों) में इन हथियारों का छुपाया जाना रोमन फौजीयों से या मैदान-ए-जंग से माल-ए-गनीमत के तौर पर हासिल किए गए सामान की जानिब इशारा करता है। माहिर आसारे-ए-कदीमा ने मजीद बताया है कि इससे ये साफ जाहिर होता है कि कदीम तारीख के मुताबिक बागी नहीं चाहते थे कि रूमी हुक्काम इन हथियारों के साथ पकड़े जाएं।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने