शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला, इंदिरा नगर, चिखली में शिक्षक दिवस मनाया गया
✒ नई तहरीक : दुर्ग
स्वतंत्र भारत के शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला, इंदिरा नगर, चिखली में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। समारोह की शरुआत शालेय परिवार द्वारा डॉ. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर तिलक लगाकर, पुष्प माला अर्पित कर उनके स्मरण करने से हुई।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने शिक्षा और शिक्षकों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की ओर से सुपेला, भिलाई के शाखा प्रबंधन श्रीकांत पाण्डेय द्वारा शिक्षकों और डीएड व बीएड के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र और श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, भिलाई शाखा की सुश्री निशाजी भी मौजूद थीं। समारोह में शासकीय प्राथमिक शाला, इंदिरा नगर, चिखली से दिनेश कुमार शर्मा, तारिणी शर्मा, रतिदास सिरमौर व पूर्व माध्यमिक शाला से ललिता भोई, मिथलेश्वरी साहू के अलावा समुदाय से शिक्षा सारथी के रूप में शाला संचालन में सहयोगी शारदा यादव और ज्योति के साथ डीएड से साक्षी राजपूत, सपना तिवारी, दिशा राजपूत, साधना साहू, दिव्यांशु साहू, बीएड से भाग्यश्री साहू, तृष्णा यादव और नितेश देवांगन, समुदाय के लालमन यादव (पूर्व उपसरपंच), नोमेश साहू (उपसरपंच), रामनारायण निषाद (अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति), संतोष यादव (अध्यक्ष, प्राथमिक शाला प्रबंधन समिति), पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक और चिखली संकुल स्त्रोर केंद्र के समन्वयक अनुपम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार शर्मा, सहायक शिक्षक ने किया।