Top News

रोने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की कोशिश में आंखों की रोशनी ही गंवा बैठा

रोने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की कोशिश में आंखों की रोशनी ही गंवा बैठा
लंदन : आईएनएस, इंडिया 

अफ्रÞीकी मुल्क नाईजीरिया मैं एक हैरत-अंगेज वाकिया ΄ोश आया है, जिसमें मुसलसल सात दिनों तक रोकर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने की कोशिश करने वाला शख़्स अ΄ानी आंखों की बीनाई खो बैठा है। बर्तानवी अखबार डेली मेल के मुताबिक नाईजीरिया से ताल्लुक रखने वाला शख़्स, जो जबरदस्ती सात दिनों तक रोना चाहता था, ने बताया कि वो आरिजी तौर ΄ार नाबीना हो चुका है। उस शख्स के मुसलसल रोने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने की कोशिश में सर में दर्द और आँखों और चेहरे ΄ार सोजिश करवा बैठा। हालांकि बर्तानवी नशरियाती इदारे बीबीसी के मुताबिक उस शख्स की आरिजी तौर ΄ार 45 मिनट तक बीनाई खो गई थी। 
    वह शख्स खुद को कॉमेडियन कहता है, उन्होंने सोशल मीडिया ΄ार अ΄ाने इस वर्ल्ड रिकार्ड की तशहीर (΄ा्रचार) करते हुए अ΄ाने फालोवर्ज से कहा कि 'मुझे अ΄ाने मसाइल बताएं, में उन ΄ार आ΄ाके लिए रोउंगा। वो उस वर्ल्ड रिकार्ड के लिए टाइमर लगा कर बैन डालते रहे और फूट फूटकर दो दिन और 34 मिनट तक रोते रहे। बीबीसी से बात करते हुए शख़्स ने बताया कि 'मुझे अ΄ानी हिक्मत-ए-अमली बदलनी ΄ाड़ी और रील डालना कम करना ΄ाड़ा। यहां ये बात सामने नहीं आ सकी कि उसने किस तरह आरिजी तौर ΄ार बीनाई खोई है, ताहम ज्यादा रोने के बाइस सर में दर्द और आँखों के अंदर ΄ाड़ने वाले दबाव के बाइस बीनाई मुतास्सिर हो सकती है।  वाजेह रहे कि नाइजीरियन शहरी फूट-फूटकर रोने के बावजूद गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड कायम नहीं कर सका। 

    ΄ाहले भी हो चुकी है, तरह की ऊट ΄ाटांग कोशिशें 

    यहां ये बात याद रहे कि ये कोई ΄ाहली मर्तबा नहीं हुआ कि नाईजीरिया में कोई ऊट ΄ाटांग रिकार्ड कायम करने की कोशिश की गई हो। इससे कब्ल हिलदा बाची नामी एक शेफ मुसलसल 100 घंटे खाना ΄ाका कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था। इसी तरह जून ओबोट नामी एक स्कूल टीचर ने ऐलान किया है कि वो रवां बरस सितंबर में 140 घंटों तक लगातार ऊंची आवाज में किताबें ΄ाढ़ने का रिकार्ड बनाएंगे। यही नहीं, रवां माह 72 घंटों तक लगातार मसाज कर के वर्ल्ड रिकार्ड कायम करने की कोशिश में एक नाइजीरियन खातून मसाजिर 53 वें घंटे में ही दौरान-ए-मसाज बेहोश होकर गिर ΄ाड़ी थीं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने