समूचे छत्तीसगढ़ से पहला चयन, एशिया कप क्वालीफाइंग फुटबॉल चैम्पियनशिप चीन में लेंगे हिस्सा, परिवार में जश्न का माहौल
✒ मुहम्मद जाकिर हुसैन : भिलाई
समूचे छत्तीसगढ़ से पहली बार भारतीय फुटबॉल टीम में प्रदेश को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है। इस्पात नगरी के युवा फुटबॉलर अर्श अनवर शेख को 6 से 12 सितंबर तक चीन में होने वाली एएफसी अंडर एशिया कप क्वालीफाइंग फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय अंडर-23 टीम में चुन लिया गया है।भुवनेश्वर में हुए सिलेक्शन कैम्प में चयन के विभिन्न दौर के बाद विगत दिनों 23 खिलाड़ियों की सूची जारी हुई, जिसमें अर्श अनवर भी शामिल हंै। वर्तमान में 2018 से मोहन बागान की टीम में खेल रहे अर्श अनवर अपने इस सिलेक्शन से बेहद उत्साहित हैं। वहीं उनके परिवार में जश्न का माहौल है। इसके साथ ही इस्पात नगरी, भिलाई से राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में एक और उपलब्धि दर्ज होने पर भिलाई के खेल जगत में भी उत्साह और जश्न का माहौल है। वरिष्ठ फुटबॉलर मोहनलाल को इसी चैम्पियनशिप के लिए हेड आॅफ डेलिगेट्स नियुक्त किया गया है।
अर्श अनवर शेख का परिवार यहां रिसाली सेक्टर और सेक्टर-7 में रहता है। पिता शाहिद अनवर शेख आईटी सेक्टर से जुड़ी निजी फर्म में कोलकाता में कार्यरत हैं जबकि अर्श कोलकाता में अपने पिता के साथ रहते हुए 2018 से मोहन बागान टीम से फुटबॉल खेल रहे हैं। विगत दिनों अर्श अनवर के टीम इंडिया में चुने जाने की खबर मिलते ही पूरे परिवार सहित शहर की खेल बिरादरी की ओर से बधाईयों का सिलसिला जारी है।
पिता शाहिद अनवर भी कोलकाता से भिलाई लौट आए हैं और सभी मिलकर अर्श की उपलब्धि की खुशियां मना रहे हैं। अर्श ने फोन पर बताया कि वह फिलहाल भुवनेश्वर में है, और पूरा ध्यान अपनी परफार्मेंस लगाए हुए हैं। इसके लिए वे पूरी तैयारी कर रहे हैं। अर्श अनवर के पिता शाहिद अनवर ने बताया कि वे क्रिकेट खेलते थे लेकिन बेटे अर्श अनवर ने कुछ दिन क्रिकेट खेलने के बाद फुटबॉल पर ध्यान दिया। डीपीएस भिलाई से स्कूली शिक्षा के बाद अर्श भिलाई में कल्याण इलेवन की टीम से फुटबॉल खेलते थे। इसके बाद 2018 से प्रतिष्ठित मोहन बागान टीम में उनका चयन हुआ और तब से अर्श कोलकाता में फुटबॉल खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अर्श अहमद शेख गोल कीपर पोजीशन में खेलते हैं। एएफसी अंडर 23 एशिया कप क्वालीफाइंग फुटबाल चैंपियनशिप 6 से 12 सितम्बर-23 तक चीन में होने जा रही है जिसके लिए अर्श नियमित अभ्यास में जुटे हुए हैं।