Top News

अब नीदरलैंड में इंतिहाई दाएं बाजू के कारकुन ने मुजाहिरे के दौरान की कुरआन की बे हुरमती

14 सफर उल मुजफ्फर 1445 हिजरी
जुमा, 01 सितंबर, 2023
-----------------------

अकवाले जरीं
‘नमाजों में एक नमाज ऐसी है, जो किसी से छूट जाए तो गोया उसका घर-बार सब बर्बाद हो गया। वो नमाज, नमाजे असर है।’
- सहीह बुखारी 
-----------------------------------------------------

✒vलंदन : आईएनएस, इंडिया 
इंतिहाई दाएं बाजू के एक डच कारकुन ने गुजिश्ता जुमे के रोज दी हेग में तुर्क सिफारत खाने के बाहर मुजाहिरे में कुरान-ए-पाक के एक नुस्खे को रौंद डाला जिससे दर्जनों मुखालिफ मुजाहिरीन मुश्तइल (उत्तेजित) हो गए। डच हुकूमत ने पहले ही इस तकरीब से कब्ल मुजाहिरे के इनइकाद की मुजम्मत की थी लेकिन कहा था कि उसके पास इसे रोकने के लिए कोई कानूनी इखतियार नहीं था। 
Now in Netherlands, leftist disrespected Quran during demonstration
    एएफपी के नामा निगारों ने देखा कि इंतिहाई दाएं बाजू के ग्रुप पेगेडा की डच शाख की कयादत करने वाले एडविन वैगनज वैलिड ने कुरआन के एक नुस्खे को नुक़्सान पहुंचाया। उसके साथ दो अफराद और भी थे। पुलिस ने उस गली तक रसाई बंद कर दी थी, जहां तुर्क सिफारत खाना वाके है और वहां पच्चास के करीब जवाबी मुजाहिरीन भी मौजूद थे। उनमें से कुछ ने वैगनज वैलिड पर पथराव भी किया। 
    हुजूम में से कुछ अफराद ने कुरआन की बेहुरमती करने वाले का ताअक्कुब किया लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया। जुमा की सुबह हॉलैंड की तुर्क नजाद वजीर-ए-इन्साफ ने मुकद्दस किताब को तबाह करने के मंसूबे को खासा कदीम और काबिल-ए-अफसोस करार दिया। गौरतलब है कि वैगनज वैलिड को जनवरी में इसी तरह के एक मुजाहिरे के दौरान किए गए तबसरों के लिए पहले ही एक मुकद्दमे का सामना करना पड़ रहा है, जब उसने पार्लियामेंट के बाहर कुरआन का एक नुस्खा उसने फाड़ दिया था और उस किताब को एडोल्फ हिटलर की किताब से तशबीया दी थी। 
    गौरतलब है कि हाल ही में यूरोप के दीगर ममालिक में भी कुरआन पर ऐसे ही हमले हुए हैं। जुलाई के आखिर में दो अफराद ने स्वीडिश पार्लियामेंट के सामने कुरआन-ए-मजीद के एक नुस्खे़ को आग लगा दी थी और इस साल डेनमार्क में भी ऐसे ही वाकियात पेश आ चुके हैं। ऐसे मुजाहिरों ने कई मुस्लिम ममालिक में गुस्से और बाज औकात बदअमनी को हवा दी है। मुस्लिम दुनिया में मुश्तइल रद्द-ए-अमल के जवाब में जुमेरात को स्वीडन की इंटेलीजेंस एजेंसी ने कुरआन को नजर-ए-आतिश करने पर दहश्तगर्दी की चेतावनी को बढ़ा दिया है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने