21 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
बुध, 9 अगस्त, 2023
अकवाले जरीं
‘अल्लाह के जिक्र के बिना ज्यादा बातें न किया करो, ज्यादा बातें करना दिल की कसादत (सख्ती) का सबब बनता है और सख्त दिल शख्स अल्लाह को पसंद नहीं।’
- मिश्कवात
------------------------------------------------------------
रियाद : आईएनएस, इंडिया
सऊदी अरब में एक सऊदी शहरी 90 साला नासिर बिन दहेम बिन एल्मर अलातीबी ने पांचवीं मर्तबा शादी की तो सोशल मीडीया और दीगर मीडीया प्लेटफार्मज पर उसकी खूब चर्चा होने लगी। खबर उस वक़्त बड़े पैमाने पर फैल गई, जब नासिर बिन दहेम के पोते ने वीडीयो पोस्ट की और कहा कि मेरे दादा को ये शादी मुबारक हो, ये शादी उनके लिए खुशहाली और औलाद लाए।
![]() |
- Image google |
बुजुर्ग नासिर बिन दहेम ने अपनी इस शादी से मुताल्लिक उलार बया के मॉर्निंग शो में खुसूसी इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि मैंने शादी की सुन्नत पर अमल पैरा होते हुए ये शादी की है। इससे दीन इस्लाम और शौहर, बीवी, अस्हाब और अजीजों की हिफाजत होती है। शादी रब का एक फजल है। एंकर ने जब सवाल किया कि आजकल नौजवान तो शादी के ख़्याल से ही घबराते हैं, ऐसे में आपको इस उमर में शादी की क्या सूझी, उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि मैं तो दूसरी, तीसरी शादी करना चाहता हूं, क्योंकि अजदवाजी (वैवाहिक) जिंदगी ईमान और इज्जत की जमानत है।
Must Read
उन्होंने कहा, ये इन्सान के लिए बाइस राहत और उसके लिए दुनिया की जिंदगी का लुत्फ है। उन्होंने कहा, मैं शादी से इनकार करने वाले नौजवानों को मश्वरा दूँगा कि अपने दीन और दुनिया की हिफाजत चाहते हो तो शादी कर लो। उन्होंने मजीद कहा कि मैं अपने हनीमून पर खुश हूं क्योंकि शादी एक जिस्मानी सुकून और लुतफ है। उन्होंने कहा, बुढ़ापा शादी को नहीं रोकता। मेरे 4 बच्चे हैं और एक बेटा फौत हो गया है। मेरे बच्चों के भी अब बच्चे हैं। मैं खुद अब भी अपने मजीद बच्चों का खाहिशमंद हूँ।
कद छोटा था इसलिए नहीं हो रही थी शादी, सर्जरी से बढ़वा लिया कद
न्यूयार्क : बार-बार खवातीन की जानिब से मुस्तर्द होने वाले एक शख़्स ने हजारों डालर की सर्जरी करवा कर अपना कद बढ़वा लिया। अमरीकी रियासत जोर्जिया से ताल्लुक रखने वाले 27 बरस के रिटायर नेवी अहलकार ने अपने छोटे कद के बाइस बार-बार खवातीन की जानिब से मुस्तर्द होने के बाइस तकरीबन 81 हजार डालर की सर्जरी करवा कर अपना कद 5 फुट 5 इंच से बढ़वा कर 6 इंच करवा लिया।
न्यूयार्क पोस्ट को ईमेल में उन्होंने बताया कि सारी जिंदगी मैं अपने-आपको छोटे कद में देखकर शमिंर्दा होता रहा। वो मजीद कहते हैं कि कद बढ़वाने से मुझे जिंदगी बदलने का मौका मिला और मुझे जिंदगी को देखने का नया जाविया (नजरिया) दिया। उन्होंने मजीद बताया कि लड़कपन में उन्हें उनके छोटे कद ने नजरअंदाज कर दिया था, क्योंकि वो उनके लिए बहुत छोटे कद और छोटी उम्र के थे। 27 साला साएगरज ने कई बरसों तक कद बढ़ाने के लिए तहकीक की और फिर उन्हें ऐसा प्रोसीजर मिला, जिसने उनकी जिंदगी तबदील कर दी।
रूहानी इलाज---------------------
घर में लड़ाई-झगड़ा, रुपए-पैसों की तंगी, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर करने के लिए ‘सूरह जिन्न’ और ‘सूरह मुजम्मिल’ 3-3 बार (अव्वल-आखिर 3-3 बार दुरूदे पाक के साथ) पढ़कर आजवाइन और लोबान पर दम करें और 7 या 11 दिन धूनी लगाएं और दुआ कर लें। इन्शा अल्लाह घर में लड़ाई-झगड़ा खत्म होकर तंगदस्ती, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर हो जाएंगे।