Top News

दुनिया भर में इस साल वबा की तरह फैल सकता है डेंगू : अकवाम-ए-मुत्तहिदा

22 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमेरात, 10 अगस्त, 2023
अकवाले जरीं
‘अल्लाह के जिक्र के बिना ज्यादा बातें न किया करो, ज्यादा बातें करना दिल की कसादत (सख्ती) का सबब बनता है और सख्त दिल शख्स अल्लाह को पसंद नहीं।’
- मिश्कवात

-----------------------------------------------------------

जिनेवा : आईएनएस, इंडिया 

आलमी इदारा सेहत (डब्लयूएचओ) ने खबरदार किया है कि इस साल डेंगू वबा की तरह फैल सकता है, जिसकी बुनियादी वजह माहौलियाती तब्दीलियां, बारिशें और सैलाब है। बर्तानवी नशरियाती इदारे के मुताबिक स्वीटजरलैंड के शहर जिनेवा में डब्लयूएचओ के हुक्काम ने जराइआ इबलाग से गुफ़्तगु करते हुए बताया कि अभी से डेंगू के केसेज में नुमायां इजाफा रिकार्ड किया जा रहा है। 2000 के बाद से अब तक डेंगू के केसेज में 8 फीसद तक इजाफा हो चुका है। वाजेह रहे कि पाकिस्तान में आम तौर पर सितंबर से जनवरी के दरमियानी अर्से में डेंगू का मर्ज ज्यादा फैलता है। डूंगू बुखार का सबब बनने वाले मच्छर सिर्फ खराब पानी से नहीं बल्कि साफ पानी में भी अफ़्जाइश पा सकते हैं। 
दुनिया भर में इस साल वबा की तरह फैल सकता है डेंगू : अकवाम-ए-मुत्तहिदा

    डब्लयूएचओ के हुक्काम के मुताबिक 2022 में दुनियाभर में डेंगू के 42 लाख केस रिपोर्ट हुए थे, जबकि रवां साल अब तक 30 लाख केसिज रिपोर्ट हो चुके हैं। डेंगू के अब तक सबसे ज्यादा केसिज अमरीका में रिपोर्ट हुए हैं। हुक्काम के मुताबिक इस बीमारी को वहां पर वबा की तरह फैलता हुआ देखा जा रहा है। मुतअद्दिद (कई) ममालिक ने हंगामी बुनियादों पर काम भी शुरू किया लेकिन बीमारी पर काबू पाने में नाकाम रहे। हुक्काम के मुताबिक अभी एशिया के अहम तरीन खित्ते से डेंगू के केसिज आना बाकी हैं लेकिन जिस तरह मौसम तबदील हो रहा है, इससे लग रहा है कि इमसाल डेंगू दुनिया-भर में वबा की सूरत इखतियार कर सकता है। आदाद-ओ-शुमार के एतबार से हुक्काम ने बताया है कि इमसाल दुनिया-भर में डेंगू के 55 लाख से जाइद केसिज रिपोर्ट होने का इमकान है, अलबत्ता उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि एशियाई ममालिक डेंगू पर काबू पाने में कामयाब हो सकते हैं।

दिल्ली में तेजी से फैल रहा डेंगू, गाजियाबाद में 1 हलाक

    दिल्ली और एनसीआर में डेंगू का मर्ज तेजी के साथ फैल रहा है। दिल्ली से मुहलिक (लगे हुए) उतर प्रदेश के गाजियाबाद में एक 21 साला लड़के की डेंगू से मौत हो गई है। दिल्ली म्यूनसिंपल कार्पोरेशन के जरीया जारी मच्छरों से पैदा होने वाले अमराज पर मबनी एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के मुआमले गुजिशता हफ़्ते से दोगुने हो गए हैं। हुकूमत को डेंगू को लेकर अलर्ट जारी करना पड़ा है। वजीर-ए-सेहत सौरभ भारद्वाज ने अस्पतालों में 5 फीसद बिस्तर रिजर्व किए जाने का हुक्म दिया है। सैलाब के बाद दिल्ली में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ा है। जुलाई माह में 121 डेंगू के मुआमले दर्ज किए गए। ये गुजिश्ता 6 सालों में जुलाई माह के दौरान सबसे ज्यादा है। 
    दिल्ली में जनवरी 2023 से 28 जुलाई 2023 तक 243 डेंगू के मुआमले दर्ज किए गए। नोईडा के प्राईवेट अस्पतालों में हर रोज तेज बुखार और डायरिया के कम अज कम 5 मरीज मिल रहे हैं। उनका डेंगू के लिए टेस्ट करवाया जा रहा है। जिÞला मलेरीया अफ़्सर के मुताबिक डेंगू और मलेरीया के मरीजों की लगातार मॉनीट्रिंग की जा रही है। इसके लिए पोर्टल तैयार किया गया है।

रूहानी इलाज
घर में लड़ाई-झगड़ा, रुपए-पैसों की तंगी, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर करने के लिए ‘सूरह जिन्न’ और ‘सूरह मुजम्मिल’ 3-3 बार (अव्वल-आखिर 3-3 बार दुरूदे पाक के साथ) पढ़कर आजवाइन और लोबान पर दम करें और 7 या 11 दिन धूनी लगाएं और दुआ कर लें। इन्शा अल्लाह घर में लड़ाई-झगड़ा खत्म होकर तंगदस्ती, बे-बरकती, नुहूसत और जिन्नाती असरात दूर हो जाएंगे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने