Top News

पैदाइशी बहरी बच्चे को जब सुनाई दी अजान की आवाज

रियाद : आईएनएस, इंडिया 

समाअत (सुनने) से महरूम शामी बच्ची फरह ने हियरिंग एड लगने के बाद सबसे पहले अजान की आवाज सुनी। खबर के मुताबिक शामी बच्ची की वालदैन के हमराह वीडियो क्लिप सोशल मीडीया पर वाइरल हो रहा है। यूजर्स बच्ची की समाअत (सुनने) की बहाली में मदद करने वाले हर फर्द की सताइश (तारीफ) कर रहे हैं। 
    वीडीयो क्लिप में देखा जा सकता है कि इसमाक फलाही सोसाइटी के चेयरमैन नाईफ बिन अल असमी शामी बच्ची के कान में हियरिंग एड लगाए जाने के बाद उसे सुनाई जाने वाली अजान का लम्हा रिकार्ड कर रहे हैं। बच्ची ने समाअत की बहाली पर जब रद्द-ए-अमल दिया तो वालदैन की आँखों से खुशी के आँसू निकल आए। इस मौके पर इसमाक सोसाइटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर फहद अल सबीई और अल कसीबी मेडीकल कंपनी के नुमाइंदे भी मौजूद थे।

दिल्ली के झंडे वालान में मंदिर और मजार का हिस्सा ढहाया गया 

नई दिल्ली : महिकमा-ए-ताअमीरात ने इतवार की सुबह नाम निहाद इंसिदाद तजावुजात (अतिक्रमण विरोधी) मुहिम के एक हिस्से के तौर पर झंडेवालान के इलाके में रानी झांसी रोड पर एक मंदिर और एक मजार जिसे मामूं-भांजे का मजार कहा जाता है, की सामने की दीवार को मुनहदिम कर दिया। 
    इन्हिदामी कार्रवाई के वक़्त अमन-ओ-अमान बरकरार रखने के लिए बड़ी तादाद में पुलिस और नीम फौजी दस्तों की तयनाती की गई थी। जराइआ के मुताबिक ये कार्रवाई सड़क को चौड़ा करने के मुजव्वजा मंसूबे की राह हमवार करने के लिए थी। जराइआ (सूत्रों) ने बताया कि मंदिर को करीबी इलाके में मुंतकिल किया जाएगा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने