Top News

अंजु बनी फातिमा, नसरुल्लाह से पढ़ाया निकाह, पोलैंड की बारबरा आई ­ाारखंड

12 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
पीर, 31 जुलाई, 2023
------------------------
अकवाले जरीं
‘हसन और हुसैन (रदिअल्लाहो अन्हो) मेरे बेटे और मेरी बेटी फातिमा (रदिअल्लाहो अन्हो) के बेटे हैं, मैं इन दोनों से मोहब्बत करता हूं, तू भी इन दोनों से मोहब्बत फरमा और इन दोनों से मोहब्बत करने वालों से भी मोहब्बत फरमा।’
- बुखारी शरीफ
---------------------------------------------
इस्लामाबाद : आईएनएस, इंडिया
----------------------------
सीमा हैदर के बाद अब हिन्दोस्तान की अंजू बहस में है, जो अपने फेसबुक आशिक नस्रूल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई। वीजा लेकर अंजू अपने आशिक नस्रूल्लाह से मिलने खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है। एक तरफ सीमा हैदर मुहब्बत में गिरफ़्तार हो कर सरहद पार कर गै़रकानूनी तौर पर पाकिस्तान से हिन्दोस्तान आई तो तो यूपी के कलोर की रहने वाली अंजू मुहब्बत के रिश्ते में बाघा बॉर्डर क्रास कर कानूनी तौर पर पाकिस्तान जा पहुंची। अब उनकी मुहब्बत की कहानी का भी काफी चर्चा हो रहा है। 
फेसबुक फ्रेंड्स से मिलने अंजू जा पहुंची पाकिस्तान, पोलैंड की बारबरा आई ­ाारखंड
    ख़्याल रहे कि नस्रूल्लाह खैबर पखतूनखाह में रहते हैं और पेशे के लिहाज से मेडीकल रिप्रेजेंटेटिव हैं। अंजू के पाकिस्तान के वीजे की तफसीलात भी मंजर-ए-आम पर आ गईं, अंजू के दौरा-ए-पाकिस्तान के लिए पाकिस्तान की जानिब से वीजा 4 मई को जारी किया गया था। वीजे की मीयाद 90 दिन है। वो बाघा बॉर्डर के जरीये पाकिस्तान में दाखिल हुई है। अंजू का कहना है कि वो नस्रूल्लाह से इश्क करती है और उसके बगैर नहीं रह सकती। जिस तरह यहां सिक्योरिटी एजेंसिया सीमा हैदर से तफतीश कर रही है, उसी तरह अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद वहां की एजेंसियां भी उनसे तफतीश कर रही हैं।
    ताजा जानकारी के मुताबिक अंजू ने इस्लाम कबूल कर लिया है जिसके बाद उनका नाम फातिमा रखा गया है। यह भी इत्तेला है कि अंजु उर्फ फातिमा और नस्त्र अल्लाह का निकाह हो गया है। 

हजारी बाग के नौजवान शादाब पर पोलैंड की गोरी फिदा, झारखंड आ गई

रांची : अब सोशल मीडिया का जमाना है। पहले बड़े-बूढ़े कहते थे, जोड़ियां जन्नत में बनती हैं, लेकिन जोड़ियां अब सोशल मीडीया पर बनने लगी हैं। हालत यह है कि प्यार जब परवान चढ़ता है तो आशिक-माशूका सात-समुंदर पार करने से भी पीछे नहीं हटते। और पोलैंड की गोरी का दिल किसी गांव के लड़के पर आ जाए तो कहानी दिलचस्प हो जाती है। यह कहानी है, झारखंड के हजारी बाग जिÞले के कटकम सांडी ब्लॉक के एक छोटे से गांव खोटरा (डोकरा) के नौजवान शादाब की। जो इस वक्त पाकिस्तानी माशूका सीमा हैदर की कहानी के साथ मौजू बेहस बनी हुई है। 
    शादाब का ताल्लुक कटकम सांडी बलॉक के गांव डोकरा से है जहां पोलैंड से उसकी माशूका उससे मिलने और उसके साथ रहने यहां आन पहुंची है। यूरोप के पोलैंड की रहने वाली पोलक बारबरा की शादाब से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। साल 2021 के लॉक डाउन के दौरान शुरू हुई बातचीत यहां तक पहुंच गई कि लड़की उससे मिलने उसके गांव पहुंच गई। हालाँकि ये गैर मुल्की लड़की एक साल पहले भी हिन्दोस्तान आ चुकी है। अगर इस जोड़े की बात मानें तो कुछ दिनों बाद दोनों की शादी हो जाएगी। गर्लफ्रेंड पोलक की एक 8 साला बेटी आनिया भी है, जिसे शादाब ने अपने साथ रखने का फैसला किया है। आनिया शादाब को डैड कह कर बुलाती है। उनके पहुंचने के बाद गांव के लोग बड़ी तादाद में उसे देखने के लिए आ रहे हैं। कुछ लोग खुश-नजर आए तो कुछ लोग नाराज भी हैं। इस दौरान कई लोगों ने गैर मुल्की मेहमान को अपने घर मदऊ (इनवाइट) करके उनका इस्तिकबाल भी किया। 
    शादाब ने बताया कि पोलक बारबरा के साथ मुहब्बत की दास्तान 2021 में शुरू हुई थी। हमारी बातचीत का आगाज इंस्टाग्राम के जरीये हुआ था और तबसे हमने एक-दूसरे से काफी बातें करनी शुरू कर दी और इस दौरान हम दोनों एक दूसरे से मुहब्बत करने लगे। पोलक बारबरा ने बताया कि वो यहां आकर बहुत अच्छा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि हम बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। मैं काम की तलाश में हूँ। मैं कोई अच्छा काम करना चाहती हूँ। पोलक बारबरा ने कहा कि मुझे हिन्दोस्तान और हजारी बाग बहुत पसंद आया। जब मैं हजारी बाग पहुंची तो बहुत से लोग मुझसे मिलने के लिए आए और मुझे सेलीब्रिटी जैसा अहसास हुआ। मैं शादाब के साथ बहुत खुश हूँ और उसके साथ रहना चाहती हूं। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने