12 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमा, 2 जून 2023
--------------------------
अकवाले जरीं
‘ये बहुत बड़ी खयानत है कि तुम अपने भाई से ऐसी बात बयान करो, जिसे वो सच् जाने जबकि तुम खुद उससे ाूठ बोल रहे हो।’
सऊदी महकमा-ए-सेहत ने कहा है कि दाखिली आजमीन-ए-हज्ज को रवां साल तीन वैक्सीन लगवाना होंगी। सऊदी न्यूज एजेंसी इदारे के मुताबिक महकमा-ए-सेहत के मुआविन (सहायक) डायरेक्टर जनरल अब्दुर्रहमान अब्बू दाहिश ने बताया कि ममलकत के शहरी और मुकीम गैर मुल्की आजमीन-ए-हज्ज को एन्फ्लूएंजा, गर्दन तोड़ बुखार और कोरोना वाइरस की वैक्सीन लगवानी होगी और इस मकसद के हुसूल के लिए मुल्क भर के चालीस फीसद हेल्थ सेंटर वैक्सीन फराहम करने के लिए मुखतस किए गए हैं जहां सऊदी शहरियों और मुकीम गैर मुल्कीयों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं, ये पाबंदी अमराज से बचाव वाले हिफाजती सेहत मराकज की जानिब से लगाई गई है।
‘ये बहुत बड़ी खयानत है कि तुम अपने भाई से ऐसी बात बयान करो, जिसे वो सच् जाने जबकि तुम खुद उससे ाूठ बोल रहे हो।’
- अबू दाऊद
रियाद : आईएनएस, इंडिया सऊदी महकमा-ए-सेहत ने कहा है कि दाखिली आजमीन-ए-हज्ज को रवां साल तीन वैक्सीन लगवाना होंगी। सऊदी न्यूज एजेंसी इदारे के मुताबिक महकमा-ए-सेहत के मुआविन (सहायक) डायरेक्टर जनरल अब्दुर्रहमान अब्बू दाहिश ने बताया कि ममलकत के शहरी और मुकीम गैर मुल्की आजमीन-ए-हज्ज को एन्फ्लूएंजा, गर्दन तोड़ बुखार और कोरोना वाइरस की वैक्सीन लगवानी होगी और इस मकसद के हुसूल के लिए मुल्क भर के चालीस फीसद हेल्थ सेंटर वैक्सीन फराहम करने के लिए मुखतस किए गए हैं जहां सऊदी शहरियों और मुकीम गैर मुल्कीयों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं, ये पाबंदी अमराज से बचाव वाले हिफाजती सेहत मराकज की जानिब से लगाई गई है।