Top News

मुकामी आजमीन-ए-हज्ज को कोरोना वाइरस समेत दीगर वैक्सीन लगवाना जरूरी : सऊदी महकमा-ए-सेहत

12 जीअकादा 1444 हिजरी
जुमा, 2 जून 2023
--------------------------
अकवाले जरीं
‘ये बहुत बड़ी खयानत है कि तुम अपने भाई से ऐसी बात बयान करो, जिसे वो सच् जाने जबकि तुम खुद उससे ­ाूठ बोल रहे हो।’
- अबू दाऊद
--------------------------------------
मुकामी आजमीन-ए-हज्ज को कोरोना वाइरस समेत दीगर वैक्सीन लगवाना जरूरी : सऊदी महकमा-ए-सेहत
File Photo
रियाद : आईएनएस, इंडिया 
सऊदी महकमा-ए-सेहत ने कहा है कि दाखिली आजमीन-ए-हज्ज को रवां साल तीन वैक्सीन लगवाना होंगी। सऊदी न्यूज एजेंसी इदारे के मुताबिक महकमा-ए-सेहत के मुआविन (सहायक) डायरेक्टर जनरल अब्दुर्रहमान अब्बू दाहिश ने बताया कि ममलकत के शहरी और मुकीम गैर मुल्की आजमीन-ए-हज्ज को एन्फ्लूएंजा, गर्दन तोड़ बुखार और कोरोना वाइरस की वैक्सीन लगवानी होगी और इस मकसद के हुसूल के लिए मुल्क भर के चालीस फीसद हेल्थ सेंटर वैक्सीन फराहम करने के लिए मुखतस किए गए हैं जहां सऊदी शहरियों और मुकीम गैर मुल्कीयों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं, ये पाबंदी अमराज से बचाव वाले हिफाजती सेहत मराकज की जानिब से लगाई गई है।

हज सीजन के दौरान मक्का के गैर मुल्की रिहायशियों और वर्कर्ज को डीजीटल परमिट जारी

रियाद : सऊदी अरब के महकमा पासपोर्ट ने हज के दौरान मक्का मुकर्रमा में काम करने वाले मुलाजमीन और गैर सऊदी रिश्तेदारों को दाखिली इजाजत नामे जारी करने की दरखास्तें वसूल करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। 
    सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए के मुताबिक आरिजी वीजा रखने वाले हजरात और ऐसे अफराद, जिनका निजाम में रजिस्ट्रेशन हैं, बा आसानी इजाजत नामे हासिल कर सकेंगे। सऊदी हुकूमत ने मुकीम पोर्टल के जरीये से तमाम जेली एजेंसियों को दाखिली इजाजत नामे हासिल करने की सहूलत दे रखी है जिसके तहत अबश और दीगर एजेंसियों में रजिस्टर्ड अफराद परमिट हासिल करने की दरखास्त दे सकते हैं


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने