Top News

अस्पताल में ड्यूटी पर मामूर बुरकापोश खातून को देखकर भाजपा लीडर ने किया हंगामा, केस दर्ज

7 जीअकादा 1444 हिजरी
इतवार, 28 मई, 2023
----------------------------
तिरुअनंतपुरम : आईएनएस, इंडिया 
भाजपा के एक लीडर ने अस्पताल में डयूटी पर तायिनात खातून डाक्टर के बुर्का पहनने पर खूब हंगामा किया। मुआमला तमिलनाडू के नाग पटनम जिÞले के सरकारी प्राइमरी हेल्थ केयर का है जहां रात की डयूटी के दौरान एक खातून डाक्टर हिजाब पहने हुई थीं। 
अस्पताल में ड्यूटी पर मामूर बुरकापोश खातून को देखकर भाजपा लीडर ने किया हंगामा, केस दर्ज
File Photo
    ये बात बीजेपी लीडर को अच्छी नहीं लगी और उसने खातून डाक्टर के साथ बहस शुरू कर दी। खातून डाक्टर ने मुआमले की शिकायत पुलिस में की जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है। बीजेपी लीडर के जरीया किए गए हंगामे की वीडीयो सोशल मीडीया पर भी सामने आई है। वीडीयो में बीजेपी लीडर भुवनेश्वर राम को सरकारी हेल्थ केयर में खातून डाक्टर (जिनका नाम जन्नत फिर्दोस बताया जा रहा है) को हिजाब पहनने पर एतराज जाहिर करते हुए देखा जा सकता है। भाजपा लीडर भुवनेश्वर रात की डयूटी कर रही खातून डाक्टर से पूछता है कि क्या वो वाकई में एक डाक्टर है, क्योंकि उसने यूनीफार्म नहीं पहनी हुई है, बल्कि हिजाब पहन रखा है। काबिल-ए-जिÞक्र ये है कि खातून डाक्टर ने भी इस वाकिया की वीडीयो रिकार्ड की है। 
    अपनी वीडीयो में वो ये कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि रात के वक़्त जब खातून स्टाफ होती हैं तो लोग नाजेबा कलिमात का इस्तिमाल कर रहे होते हैं। बगैर इजाजत के खातून डाक्टर की वीडीयो शूट नहीं करनी चाहिए। मौका पर मौजूद दीगर लोगों ने भी भुवनेश्वर राम के हंगामे की एक वीडीयो रिकार्ड की और बताया कि वो बगैर इजाजत के रात में एक खातून डाक्टर की वीडीयो बना रहे थे। हंगामा-आराई के बाद मुतासिरा की तहरीर पर मुल्जिम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुआमला दर्ज कर लिया गया है।

कर्नाटक : तालीमी इदारों में हिजाब पर पाबंदी का कानून होगा वापिस

बैंगलोर : भारी अक्सरीयत से जीत कर कर्नाटक में हुकूमत बनाने के बाद, अब सीएम सदा रामिया समेत तमाम वुजरा (वजीर) एक्शन में हैं। सबसे पहले बीजेपी हुकूमत की तरफ से लाए गए मुतनाजा (विवादित) कवानीन को खत्म करने की तैयारीयां की जा रही हैं। कर्नाटक की कांग्रेस हुकूमत में वजीर और कांग्रेस सदर मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ने इस हवाले से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इशारों-इशारों में बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात भी कह डाली है। 
    इसके अलावा प्रियंक ने हिजाब पर पाबंदी, गाय के जबीहा और तबदीली मजहब का भी जिÞक्र किया। कर्नाटक हुकूमत के वजीर प्रियंक खरगे ने बजरंग दल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कोई भी तंजीम जो दहश्तगर्दी फैलाएगी या कर्नाटक में अमन खराब करने की कोशिश करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर पाबंदी लगाने की जरूरत पड़ी तो हम ऐसा भी करेंगे। 
    उन्होंने कहा कि आरएसएस, पीएफआई का मुआमला बाद में आएगा। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की बोम्मई हुकूमत में बनाए गए कवानीन को खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिजाब पर पाबंदी और बीजेपी हुकूमत के दौर में बनाए गए मजहब की तबदीली से मुताल्लिक कानून समेत दस ऐसे कवानीन हैं, जिन्हें वापिस ले लिया जाएगा। कांग्रेस हुकूमत इन तमाम कवानीन और अहकामात को वापिस लेगी जो रियासत की इकतिसादी (आर्थिक) तरक़्की में रुकावट बनेगी। मीडीया से खिताब करते हुए प्रियंक ने कहा कि हमारा हदफ कर्नाटक को दुबारा नंबर वन रियासत बनाना है और हम इस सिम्त में कदम उठाएँगे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने