नई तहरीक : दुर्ग
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की टीम द्वारा ‘एक रोटी कम खाओ, बच्चों को पढ़ाओ’ स्लोगन के साथ ईद के मौके पर सनीचर को ईदगाह में छोटे बच्चों को पेन तकसीम की गई। इसके अलावा धूप और गर्मी की शिदत के बीच लोगों की खिदमत करने वाले पुलिस जवानों को रूमाल भेंट कर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की गई। इस मौके पर दुर्ग संभाग के सह सचिव इकराम कुरैशी व उनकी टीम के मेंबरान मौजूद थे।