28 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
मंगल, 21 मार्च 2023
आजमीन-ए-हज को टेंÑड करने आनलाईन दरख्वास्त तलब : मोहम्मद असलम खान
नई तहरीक : रायपुरछत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान के मुताबिक हज कमेटी आॅफ इंडिया मुंबई, के सर्कुलर 5 से मौसूला जानकारी के मुताबिक हज 2023 के लिए जाने वाले आजमीन-ए-हज की ट्रेनिंग के लिए हज ट्रेनर की आॅनलाइन दरख्वास्त 27 मार्च तक तलब की गई है। तफसीली मालूमात के लिए हज कमेटी आफ इंडिया की वेबसाइट या रायपुर दफ्तर के टेलीफोन नंबर 0771-4266646 पर राब्ता करने कहा गया है।
चेयरमैन जनाब असलम के मुताबिक 250 आजमीन-ए-हज पर एक टेÑनर तयनात किया जाएगा जो आजमीने हज को ट्रेनिंग देगा। ट्रेनर के इंतेखाब का अमल 5 अपै्रल तक पूरा कर लिया जाएगा जिन्हें 15 अपै्रल को आनलाईन टेÑनिंग दी जाएगी। ट्रेनर के लिए जरूरी शर्तों में उनमें हिंदी के अलावा अंग्रेजी और उर्दू बोलने और समाने की सलाहियत होने के अलावा यह भी जरूरी है कि पिछले तीन साल के दौरान किसी एक साल वे खुद भी हज पर गए हों। जानकारी के मुताबिक खवातीन ट्रेनर का भी इंतेखाब किया जाएगा।
![]() |
Md. Aslam, Chairman Cg Haj Comm. |
गौरतलब है कि इस बार सऊदी हुक्काम ने हिंदूस्तान से हज के लिए 1 लाख 75 हजार का कोटा मुखतस किया है, इनमें 80 फीसद लोगों को हज कमेटी की तरफ से और 20 फीसद लोग प्राइवेट टूर आॅपरेटर के जरिये सफर-ए-हज पर जा सकेंगे। सफर-ए-हज इस साल जिल हज्ज के 8 वें रोज यानि 26 जून से शुरू होगा जो 1 जुलाई तक जारी रहेगा। गुजिश्ता 2 सालें में कोरोना के सबब सफर-ए-हज पर पाबंदी आयद थी।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav