Top News

अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी में चावल के लिए चाकू चली, एक तालिबे इल्म जख्मी

28 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
मंगल, 21 मार्च 2023

अलीगढ़ : आईएनएस, इंडिया 
अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (एएमयू) के अल्लामा इकबाल हाल में सनीचर 18 मार्च की देर रात चावल को लेकर दो तलबा-के दरमयान झगड़ा हो गया। उस दौरान 12वीं जमात के तालिब-इल्म पर चाकू से वार किया गया। 

    वाकिया की इत्तिला मिलते ही प्रॉक्टर टीम मौका पर पहुंच गई। जख्मी तालिब-इल्म को जेएन मेडीकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। मुआमले में सिविल लाईन थाने में शिकायत की गई है। ये वाकिया रात तकरीबन 10:30 बजे पेश आया। 20 साला अब्दुर्रज्जाक, जो 12वीं जमात का तालिब-इल्म है, और गाजीपुर का रहने वाला है, खाना खाने गया था। वहीं बिहार का एक तालिब-इल्म और उसके दीगर साथी भी खाना खा रहे थे। चावल को लेकर हाल में दोनों के दरमयान झगड़ा हुआ। इल्जाम है कि बिहार के रहने वाले एक साथी तालिब-इल्म ने उस पर तेज धार हथियार से हमला किया जिससे अब्दुुर्रज्जाक शदीद जखमी हो गया। 
    प्रॉक्टर मुहम्मद वसीम अली ने बताया कि मुआमले की तहकीकात की जा रही है। उन्होंने बताया कि तालिब-इल्म ने शिकायत दी है, जिसे तहकीकात के लिए सिविल लाईन्ज थाने भेज दिया गया है। इंसपेक्टर प्रवेश राना ने कहा कि तहरीर की बुनियाद पर मुआमले की जांच की जा रही है।

अमरीका : आठ महीने से गुमशुदा शौहर की लाश घर से बरामद 

न्यूयार्क : अमरीकी रियासत अली नवाए में एक घर से खातून को अपने शौहर की गुमशुदगी के आठ माह बाद उनकी लाश घर के खुफ़ीया खाने से ही मिल गई है। 
    53 बरस के रिचर्ड का आखिरी बार अहलिया जेनीफर से 27 अप्रैल 2022 को राबिता हुआ था। शौहर की अचानक गुमशुदगी के बाद जेनीफर ने पुलिस से भी राबिता किया और आठ महीने तवील जारी रहने वाली तलाश के दौरान पुलिस ने दो मर्तबा उनके घर की तलाशी भी ली। मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक तलाशी के दौरान पुलिस अहलकारों को घर से अजीब बदबू जरूर महसूस हुई लेकिन उसे घर पर मौजूद चीजों के अंबार और सीवरेज की बदबू करार दिया गया। रियासत अली नवाए की मेडिसन काउंटी की जानिब से मंगल के रोज जारी होने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रिचर्ड ने खुदकुशी की थी। वो खुदकुशी से पहले घर के एक खुफ़ीया खाने में छिप गए थे। रिचर्ड की अहलिया जेनीफर के मुताबिक 11 दिसंबर 2022 के रोज क्रिसमिस के लिए घर की आराइश के लिए जब उन्होंने रंग बिरंगे बल्ब ढ़ूढ़ने के लिए खुफ़ीया खाने की तलाशी ली तो उन्हें अपने शौहर की लाश मिली। 
    काउंटी के लिए पोस्टमार्टम करने वाली डिप्टी क्रोनर ने मुकामी टैलीविजन से फोन पर बात करते हुए बताया कि रिचर्ड की लाश कुदरती तौर पर ममी की हालत में मिली थी। उनके मुताबिक जब किसी जिस्म में मौजूद माइआ या तो सूख जाये या उसे निकाल दिया जाये तो लाश खराब नहीं होती। यही वजह थी कि रिचर्ड की घर में लाश की मौजूदगी के बावजूद घर से आने वाली बदबू नाकाबिल-ए-बर्दाश्त हद तक नहीं पहुंची थी।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने