28 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
मंगल, 21 मार्च 2023
मोहम्मद हासम अली : अजमेर
मुस्लिम महासभा ने सीओ दरगाह गौरी शंकर शर्मा को मेमोरेंडम सौंपकर दरगाह बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पेन वाला के खिलाफ जांच की मांग की।
मुस्लिम महासभा के रियासती नायद सदर मोहम्मद गुफरान सिद्दीकी ने कहा कि दरगाह बाजार में जितनी भी दुकानें हैं, सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर की जगह किराये पर दे रखी है। दुकान के सामने वाली जगह किराए पर उठा रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ मौके-बे-मौके हुक्काम की जानिब से कार्रवाई की जाती है जिस पर दरगाह बाजार एसोसिएशन के सदर हरीश पेन वाला नाराजगी जाहिर करते हैं। सिद्दीकी ने ये भी कहा कि हरीश पेन वाला हुक्काम को भ्रमित करने वाली अनाप शनाप बयानबाजी करते हैं। मुस्लिम महासभा के रियासती नायब सदर गुफरान सिद्दीकी ने दरगाह के सीईओ को मेमोरेंडम सौंपकर हरीश पेन वाला के खिलाफ जांच की मांग की है। इस दौरान उनके साथ शाहनवाज बेग, आदिल हुसैन, नासिर खान, अरबाज खान, फैजान पठान व दीगर लोग मौजूद थे।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav