Top News

कल्पतरू सेवा समिति ने लाईब्रेरी को पस्तकें भेंट की

नई तहरीक : भिलाई
कल्पतरू सेवा समिति, स्वरुपानंद महाविद्यालय के अध्यापकों द्वारा चलाई जाने वाली सामाजिक सहभागिता इकाई है, जो समाज के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े लोगों की सहायता के लिए गठित की गई है। कल्पतरू इकाई द्वारा आमदी नगर विद्यालय, हुडको में 11वीं, 12वीं के अलावा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकें दान की गई। 
    कल्पतरु सेवा समिति की चेयरमेन डॉ. मोनिषा शर्मा ने कहा कि होनहार विद्यार्थियों का एक बड़ा समूह धनाभाव के कारण इंजीनीरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की पुस्तकें न लेने के कारण प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है। सेवा समिति का लक्ष्य है कि ऐसे विद्यार्थियों को पुस्तकें व नोट्स आदि उपलब्ध कराया जाए जिससे वंचित विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकें।
    समिति की अध्यक्ष डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि विद्या दान, सबसे बड़ा दान है। पुस्तकें पढ़ने के बाद पुरानी नहीं होती, वह हमेशा ज्ञान की स्त्रोत होती हैं, इसलिये कल्पतरू सेवा समिति द्वारा आमदी नगर विद्यालय के ग्रंथालय में पुस्तक दान करने का निर्णय लिया गया, इससे विद्यालय के सभी विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे। 
    समिति की सचिव स.प्रा. खुशबु पाठक ने बताया कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की पुस्तकें महंगी होती है, जिसे कम आय वर्ग के विद्यार्थी नहीं खरीद पाते हंै। पुस्तक उपलब्ध होने पर विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह कर सकते हंै। उन्होंने कहा, अगर प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थी अपनी पुस्तकें दान स्वरुप दें तो निर्धन विद्यार्थियों को भी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कल्पतरू इकाई की सराहना करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही। वहीं आमदी नगर विद्यालय, की प्राचार्य माधुरी कलस्कर ने समिति द्वारा पुस्तक दान किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि ग्रंथालय में इन पुस्तकों के होने से विद्यार्थी इसे पढ़कर प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह कर पाएंगे। ग्रंथालय को कक्षा ग्यारवीं, बारहवीं की एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा मेडिकल परीक्षा संबंधित स्टडी मटेरियल व टेस्ट सीरिज व पुस्तकें दान की गई। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने