Top News

राजपूत समाज : महिला मंडल ने मनाया महिला दिवस एवं होली मिलन


नई तहरीक : दुर्ग 

महाराणा प्रताप मंगल भवन, शंकर नगर में राजपूत क्षत्रिय महासभा, छत्तीसगढ़ रहटादह की उप समिति (उत्तर) के महिला मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महाराणा प्रताप की मूर्ति पर गुलाल के साथ पुष्पाहार व दीप प्रज्वलने से हुई। तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ एवं पूर्व पदाधिकारियों का समाज की सक्रिय सदस्य गीता राजपूत द्वारा निर्मित बेच, हर्बल गुलाल से स्वागत अभिनंदन किया गया। 
शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्ण पदक हासिल कर समाज व परिवार का नाम रोशन करने वाले समाज के प्रतिभाशाली छात्राओं काजल राजपूत नदकठ्ठी व जिज्ञासा पंवार, जवाहर नगर को महिला मंडल द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान फनी गेम, खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमोंटो प्रदान किया गया। समारोह में उपस्थित समाज की महिलाओं ने फाग गीत गाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि डॉ अंकिता राजपूत, डॉ श्रेया तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्बंध में अपनी बात रखते हुए महिलाओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य के बारे में कई अहम व जरूरी बातें बताई। उन्होंने कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अंकिता राजपूत, फिजियोथिरेपिस्ट, विशेष अतिथि डॉ श्रेया तिवारी, गाइनिकोलाजिस्ट  माँ चंडिका हॉस्पिटल, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय महिला मंडल की उपाध्यक्ष मिनी राजपूत, केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव नंदनी राजपूत, युवा महिला मंडल की केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव सोनम राजपूत, उपसमिति भिलाई महिला मंडल अध्यक्ष अल्का राजपूत, दुर्ग दक्षिण उपसमिति महिला अध्यक्ष ममता राजपूत, उपसमिति दुर्ग उत्तर महिला मंडल की संरक्षक माधुरी, ठाकुर, सुमन राजपूत, कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीषा राजपूत, शीला राजपूत, ललिता राजपूत, राजरानी भुवाल, नेहा राजपूत, विजयलक्ष्मी राजपूत, दामिनी भुवाल, संतोषी राजपूत, रानू राजपूत, दीपमाला राजपूत, पूनम राजपूत, गायत्री राजपूत, इंद्राणी राजपूत, शशी राजपूत, सविता राजपूत, ललिता राजपूत, संगीता राजपूत, मेनका राजपूत, आरती राजपूत ज्योति राजपूत नीलिमा राजपूत सहित दुर्ग उत्तर, दुर्ग दक्षिण एवं भिलाई उपसमिति की प्रमुख पूर्व महिला मंडल पदाधिकारीयों व सक्रिय महिला सदस्यों की उपस्थिति रही। यह जानकारी मीडिया प्रभारी महेंद्री बाई ननकटठी ने दी।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने