30 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
जुमेरात, 23 मार्च 2023
-----------------------------------
दुबई : आईएनएस, इंडियामुत्तहदा अरब अमीरात के सदर शेख मुहम्मद बिन जाएद आॅल नहयान ने रमजान की आमद पर 1025 कैदीयों की रिहाई का हुक्म जारी किया है। अमीरात की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमीराती सदर ने रिहाई का हुक्म रवादारी और अफ्व व दरगुजर की कदरों के फरोग, जेल खानों और इस्लाह खानों में कैद-ओ-बंद की जिंदगी गुजारने वालों को अपने अंदर बेहतर तबदीली लाने के बेहतर मवाके फराहम करने की खातिर किया है। अलावा इसके अमीरात की रियासत अल फजीर के हाकिम शेख हमद बिन मुहम्मद अलशरकी ने 151 कैदियों की रिहाई का हुक्म दिया है।
शाह सलमान की आलम-ए-इस्लाम को रमजान उल-मुबारक की मुबारकबाद
रियाद : सऊदी अरब के फरमांरवा शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने दुनिया भर के मुस्लमानों को इस्लामी मुकद्दस महीने रमजान की मुबारकबाद दी है। सऊदी पे्रस एजेंसी के मुताबिक शाह सलमान ने उम्मीद जाहिर की है कि इस साल रमजान मुस्लमानों और पूरी दुनिया के लिए अमन का बाइस होगा।सऊदी सुप्रीमकोर्ट ने मंगल की शाम ऐलान किया था कि रमजान उल-मुबारक 23 मार्च बरोज जुमेरात से शुरू होगा। इस्लामी कैलेंडर का नवां महीने में मुस्लमान तुलू-ए-आफ़्ताब से गुरूब-ए-आफ़्ताब तक रोजा रखते हैं और खाने-पीने से इजतिनाब करते हैं। रमजान के दौरान रोजा रखना इस्लाम के पांच बुनियादी सतूनों में से एक है और इसका मकसद रूहानियत, सब्र और खैरात के जजबे को फरोग देना है।
मलाईशीया के वजीर-ए-आजम अनवर इबराहिम उमरा अदाईगी के लिए मक्का मुकर्रमा पहुंचे
रियाद : मलाईशीया के वजीर-ए-आजम अनवर इबराहीम ने उमरा अदाई की सआदत हासिल की। वो बुध की सुबह मनासिक उमरा अदा करने की गरज से जद्दा पहुंचे थे। सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक शाह अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एचरपोर्ट पर जद्दा के गवर्नर शहजादा सऊद बिन अब्दुल्लाह बिन जलवे और जद्दा पुलिस के डायरेक्टर जनरल सुलेमान बिन उम्र अलतवीरब और मक्का मुकर्रमा के शाही प्रोटोकोल डायरेक्टर अहमद अब्दुल्लाह बिन जाफिर ने उनका खैर-मक़्दम किया। मस्जिद हराम पहुंचने पर उमूमी सदारत बराए हरमैन शरीफैन और मस्जिद हराम के खुसूसी स्कियोरटी के आला हुक्काम ने उन्हें खुश-आमदीद कहा, जहां उन्होंने उमरा के मनासिक अदा किए।nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav