29 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 22 मार्च 2023
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
आलमी शोहरतयाफ्ता इस्लामी मुबल्लिग डाक्टर जाकिर नाईक की गिरफ़्तारी के लिए हिन्दोस्तान लगातार कोशिशें कर रहा है। ताजातरीन इत्तिलाआत के मुताबिक डाक्टर जाकिर को ओम्मान में हिरासत में लेने की तैयारी चल रही है जहां से उन्हें हिन्दोस्तान लाया जा सकता है।
मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक हिन्दुस्तानी एजेंसियां ओम्मान के आफिसरान के साथ मुसलसल राबते में हैं ताकि डाक्टर जाकिर को हिरासत में लिया जा सके। डाक्टर जाकिर 23 मार्च को ओमान का सफर करने वाले हैं। उन्हें ओमान में लेक्चर देने बुलाया गया है। रमजान के पेश-ए-नजर 23 मार्च को डाक्टर जाकिर का वहां लेक्चर होना है जिसका इनएकाद ओमान की औकाफ और मजहबी उमूर की वजारत ने किया है। दूसरा लेक्चर वो 25 मार्च को सुलतान काबूस यूनीवर्सिटी में देंगे। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकामी हिन्दुस्तानी सिफारतखाना एजेंसियों के साथ राबते में है और उम्मीद की जा रही है कि डाक्टर जाकिर को मुकामी कवानीन के मुताबिक जिला वतन किया जा सकता है।
हिन्दुस्तानी खु़फिया एजेंसी के जराइआ के मुताबिक इस बात का पूरा इमकान है कि मुकामी आफिसरान उनके मुतालिबा को मानें और उसे हिरासत में लेंगे। मीडिया रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि हिन्दोस्तान से ओमान एक लीगल टीम भी भेजी जा सकती है। वजारत-ए-खारजा ने ओमान के सिफारतखाना के सामने भी इस मुआमले को रखा है। इतना ही नहीं, ओमान में मौजूद हिन्दुस्तानी सिफारतखाना ने भी वहां की वजारत-ए-खारजा के सामने ये मुआमला पेश किया है।
डा. जाकिर इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के बानी (फाउंडर) और चेयरमैन हैं। वे 2017 से मलाईशीया में मुकीम हैं। ओमान की वजारत औकाफ और मजहबी उमूर की तरफ से आॅनलाइन जारी एक बयान में कहा गया है "वजारत इस्लाम और सकाफ़्ती तबादले के शोबा की तरफ से, इफ़्ता आॅफिस में मुबल्लिग डाक्टर जाकिर नायक के लैक्चर का एहतिमाम कर रही है। एक लेक्चर ब उनवान ‘कुरआन एक आलमी जरूरत है’ बरोज जुमेरात एक रमजान 1444 हिजरी (23 मार्च 2023) को ओम्मान कनवेनशन एंंड एग्जीबीशन सेंटर (अल इरफान थियेटर) में मुनाकिद होगा।