29 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
बुध, 22 मार्च 2023
मुंबई : मुंबई पुलिस ने अदाकार सलमान खान की रिहायश गाह के एतराफ सख़्त हिफाजती इंतिजामात किए हैं।
शुमाल मगरिबी (उत्तर-पश्चिमी) मुंबई के इलाका बांद्रा में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है, यहां पुलिस के एक पूरे दस्ते को बांद्रा में सलमान खान की रिहायश गाह के बाहर सिक्योरिटी चैकिंग को यकीनी बनाते हुए देखा गया। पुलिस के करीबी जराइआ ने इन्किशाफ (खुलासा) किया है कि अदाकार को धमकी के बाद उनकी रिहायश गाह पर हिफाजती इंतिजामात में इजाफा किया गया है। जराइआ ने कहा कि सलमान खान के खानदान और उनकी टीम के सभी लोग उनकी हिफाजत के बारे में संजीदा और बहुत फिक्रमंद हैं। लेकिन वो हिफाजती इंतिजामात से मुतमईन हैं। जराइआ ने ये भी इन्किशाफ किया कि पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी को मद्द-ए-नजर रखते हुए उनके शेड्यूल में तबदीली की सिफारिश की है और कहा कि उनकी टीम को अगले चंद दिनों तक किसी भी जमीनी प्रोग्राम से गुरेज करने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि उनकी एक फिल्म भी रीलीज होने वाली है जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रोमोशनल सरगर्मियों की मंसूबाबंदी करनी होगी। सलमान की ‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म अप्रैल में रीलीज होने वाली है। प्रोमोशनल सरगर्मियां जो आम तौर पर एक महीना पहले शुरू होती हैं, उनकी सिक्योरिटी पर ज्यादा तवज्जा के साथ मंसूबाबंदी करनी पड़ती है, ये भी मालूम हुआ है कि अदाकार फिलहाल मुंबई में नहीं है, और इस बात की कोई वजाहत नहीं है कि उनकी वापसी कब होगी।
सलमान खान की सिक्योरिटी में गुजश्ता साल जून से ही इजाफा कर दिया गया है। उनके साथ हमेशा उनके जाती सिक्योरिटी अहलकार भी होते हैं। इसके इलावा जहां सलमान खान ठहरते हैं, वहां तीन इजाफी असलाह गार्ड भी ठहरते हैं। मुंबई पुलिस वक्तन-फ-वक्तन हर वीआईपी या मशहूर शख़्सियत की सिक्योरिटी का जायजा लेती रहती है। गुजिश्ता 9 माह में सलमान खान की सिक्योरिटी का भी कई बार जायजा लिया जा चुका है।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav