Top News

अलविदा कोरोना, इस साल वाइरस आम फ्लू की मानिंद हो सकता है : डब्ल्यूएचओ

28 शाअबानुल मोअज्जम 1444 हिजरी
मंगल, 21 मार्च 2023

न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया 
आखिरकार 3 साल की परेशानी के बाद लगता है कि कोरोना एक आम फलू जैसे वाइरस में तबदील हो गया है। वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाईजेशन ने ऐलान किया है कि इस साल कोविड 19 का खतरा इस हद तक कम हो सकता है कि ये मौसमी इनफ्लूएंजा के खतरे की तरह हो जाएगा। 
अलविदा कोरोना, इस साल वाइरस आम फ्लू की मानिंद हो सकता है : डब्ल्यूएचओ
`डब्लयूएचओ के एमरजेंसी डायरेक्टर माईकल रयान ने जुमा को एक पे्रस कान्फें्रस के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि हम उस मुकाम पर पहुंचना शुरू कर रहे हैं, जहां हम ' कोविड-19 को मौसमी फ्लू की मानिंद देख सकेंगे। कोरोना बाकी रहेगा मगर एक सेहत के खतरे और जिंदगियां निगलने वाले वाइरस के तौर पर नहीं बल्कि जिंदगी में खलल ना डालने वाले एक ऐसे वाइरस के तौर पर मुआशरे में बाकी रहेगा। उन्होंने कहा, दुनिया अब वबाई अमराज के दौरान पहले से कहीं बेहतर जगह पर है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस साल हम ये कह सकेंगे कि कोविड-19 पब्लिक हेल्थ एमरजेंसी के तौर पर खत्म हो गया है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने 30 जनवरी 2020 को सेहत की एमरजेंसी का ऐलान किया था, जब चीन से बाहर वाइरस के 100 से कम केसिज रिकार्ड किए गए थे। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने