गीतों भरी फुहार में ट्विनसिटी के गायक होंगे शामिल
नई तहरीक : दुर्गछत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले रविवार 12 मार्च को श्री जलाराम संस्कृतिक भवन में दोपहर 12 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
गीतोंभरी फुहार के साथ होली मिलन समारोह के इस आयोजन में ट्विनसिटी के गायक कलाकार सम्मिलित होंगे और विभिन्न रंगों से सजे गीतों की प्रस्तुति देंगे। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन व तुलसी सोनी ने दुर्ग-भिलाई के समस्त गायक कलाकारों एवं संगीत प्रेमियों से समारोह में उपस्थित होने की अपील की है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ मंच द्वारा प्रतिवर्ष दिवाली एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें दुर्ग-भिलाई के गायक कलाकार एवं संगीत प्रेमी शामिल होते हैं।