Top News

तुरकिया में आए जलजले के बाद इटली में सूनामी अलर्ट

इस्तांबूल : आईएनसएस, इंडिया 
तुरकिया और शाम समेत पूरे खित्ते में शदीद नौईयत का जलजला आने के बाद इटली में सूनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है। बैन-उल-अकवामी मीडीया की रिपोर्ट के मुताबिक, इतालवी हुक्काम ने आज सुबह तुरकिया में शदीद जलजला आने के बाद सूनामी अलर्ट जारी कर दिया है। 
तुरकिया में आए जलजले के बाद इटली में सूनामी अलर्ट
    इतालवी हुक्काम ने माईक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टवीटर पर रिहायशियों को मुतनब्बा (अलर्ट) किया कि वो साहिलों से दूर रहें और मुकामी हुकूमती इदारों की तरफ से जारी करदा हिदायात पर अमल करें। वाजेह रहे कि तुरकिया और शाम समेत पूरे खित्ते में शदीद नौईयत का जलजला आया है। जलजले से मजीद हलाकतों का खदशा भी जाहिर किया जा रहा है। जर्मन रिसर्च सेंटर के मुताबिक तुरकिया में आने वाले इस जलजले की शिद्दत 7 इशारीया 9 रिकार्ड की गई है, जलजले का मर्कज तुरकिया से जुनूब (दक्षिण) में नूर दादी, गाजिअनटेप का इलाका था, जलजले की गहराई 10 किलोमीटर जेर-ए-जमीन थी। जलजले के झटके लुबनान और शाम में भी महसूस किए गए और यूनान, अरदन, इराक और बर्तानिया समेत दीगर ममालिक भी मुतास्सिर हुए।

सूबा हिताय में कुदरती गैस की लाइनें फटने से भड़की आग

पीर को तुरकिया आए जलजले में 76 और शाम में 111 अफराद के जांबाहक होने की इत्तिलाआत आई हैं जबकि दर्जनों अफराद मलबे तले दबे हुए हैं। जलजले के बाद तुरकिया के सूबा हिताय में कुदरती गैस की पाइप लाइनें फट गईं जिसके नतीजे में आग भड़क उठी और खेतों में फैल गई। तुरकिया में जलजले के बाइस होने वाली तबाह कारीयों की खौफनाक वीडीयोज सोशल मीडीया पर भी वायरल हो रहा है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने