लता की याद में संगीतमयी कार्यक्रम 7 को
नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले 7 फरवरी, मंगलवार को शाम 6 बजे पुराना बस स्टैंड में संगीतमयी कार्यक्रम ‘सुनहरी यादें’ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में लता की याद में शहर के प्रसिद्ध चित्रकार प्रवीण वासनिक उनकी लाइव पेंटिंग बनाएंगे।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि लता की प्रथम पुण्य तिथि पर संगीतमयी संध्या में छत्तीसगढ़ अंचल की ख्यातिप्राप्त गायिका पूर्वा श्रीवास्तव की यादगार प्रस्तुति होगी। दुर्ग आईडल की विजेता सुभदा श्री, शहर की उभरती बाल गायिका श्रीजा दलाल, पुष्पांजलि हिरवानी, कार्तिका तिवारी द्वारा लता के गाए गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ मंच ने इस अवसर पर शहर के समस्त संगीत प्रेमियों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।