Top News

डच शोधकर्ता ने तीन दिन पहले ही कर दी थी जलजले की पेशनगोई

तुरकिया, शाम में आए भूकंप ने मचाई तबाही
तुरकिया, शाम में आए भूकंप ने मचाई तबाही

लंदन : आईएनएस, इंडिया
 
नीदरलैंडज से ताल्लुक रखने वाले एक मुहक़्किक (शोधकर्ता) ने सोमवार को तुरकिया और शाम में आने वाले जलजले की ठीक तीन रोज पहले ही दुरुस्त प्ीशीनगोई कर दी थी। 
    नीदरलैंडज में कायम सोलर सिस्टम ज्योमैटरी सर्वे (एसएसजीईओएस) से वाबस्ता मुहक़्किक फ्रैंक होगर बेट्स ने जुमा को एक ट्वीट में कहा कि जल्द या देर इस खित्ते (जुनूब वसती (मध्य) तुरकिया, अरदन, शाम, लेबनान) में 7.5 की शिद्दत का जलजला आएगा। होगर बेट्स ने ये ट्वीट तुरकिया और शाम में आने वाली कुदरती आफत से ठीक तीन दिन कब्ल की थी। इसमें उन्होंने जलजले के झटके महसूस करने वाले दीगर ममालिक का भी हवाला दिया था। उनकी इस पेशीनगोई का खास पहलू ये है कि उन्होंने पहले ही ये बता दिया था कि खित्ते में जलजले की शिद्दत 7.5 रिकार्ड की जाएगी। 
तुरकिया, शाम में आए भूकंप ने मचाई तबाही
तुरकिया, शाम में आए भूकंप ने मचाई तबाही

गुजिश्ता रोज से 100 से जाइद आफटर शाक आ चुके 

इस्तांबूल : तुरकिया और शाम में आए जलजले के बाद मलबे तले दबे जिंदा अफराद को बचाने की कोशिशें जारी हैं। गैर मुल्की खबररसां इदारे के मुताबिक तुरकिया में गुजिश्ता रोज से अब तक 100 से जाइद आफटर शाकस आ चुके हैं। यूरोपीयन मेडीटेरीन जलजला पैमा मर्कज के मुताबिक तुरकिया के वसती में 5.6 शिद्दत का एक और आफटर शाक महसूस किया गया है। 

वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ पहुंचे तुरकिया

इस्लामाबाद : वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ की जेर-ए-सदारत बुलाई गई आॅल पार्टीज कान्फे्रंस (एपीसी) एक बार फिर मोखर कर दी गई। नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। टवीटर पर वफाकी वजीर मरयम औरंगजेब ने कहा कि वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ आज (बुध को) सुबह अँकरा रवाना होंगे, वो सदर अर्दगान से जलजले की तबाही, जानी नुक़्सान पर अफसोस और ताजियत करेंगे। वजीर-ए-आजम के दौरा तुरकिया की वजह से जुमेरात 9 फरवरी को बुलाई गई एपीसी मोखर की जा रही है। 

तुरकिया का न्यूक्लीयर प्लांट तबाह होने बच गया

इस्तांबूल : तुरकिया के सूबा मर्सियन के जुनूब में जे़रे तामीर (निर्माणाधीन) न्यूक्लीयर पावर प्लांट को जलजले के दौरान कोई नुक़्सान नहीं पहुंचा। बैन-उल-अकवामी मीडीया की रिपोर्ट के मुताबिक, तुरकिया का ये पावर प्लांट बनाने वाली रूसी कंपनी ने जलजले के दौरान पावर प्लांट के तबाह होने की खबरों की तरदीद कर दी है। रूस की सरकारी न्यूक्लीयर एनर्जी कंपनी की आॅफीसर अनास्तासिया जोतीवा का कहना है कि यहां तकरीबन 3 शिद्दत के जलजले के झटके महसूस किए गए लेकिन हमारे माहिरीन के मुताबिक इमारत के ढाँचे, करीनों या आलात को किसी किस्म का कोई नुक़्सान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि पावर प्लांट को कोई नुक़्सान ना पहुंचने के बावजूद भी हम इस बात को यकीनी बनाने के लिए इकदामात कर रहे हैं कि इस कुदरती आफत के दौरान भी तामीर और तंसीब का काम महफूज तरीके से जारी रह सके। ख्याल रहे कि दोनों ममालिक में जलजला सौ साल का बदतरीन सानिहा है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने