![]() |
तुरकिया, शाम में आए भूकंप ने मचाई तबाही |
लंदन : आईएनएस, इंडिया
नीदरलैंडज से ताल्लुक रखने वाले एक मुहक़्किक (शोधकर्ता) ने सोमवार को तुरकिया और शाम में आने वाले जलजले की ठीक तीन रोज पहले ही दुरुस्त प्ीशीनगोई कर दी थी।
नीदरलैंडज में कायम सोलर सिस्टम ज्योमैटरी सर्वे (एसएसजीईओएस) से वाबस्ता मुहक़्किक फ्रैंक होगर बेट्स ने जुमा को एक ट्वीट में कहा कि जल्द या देर इस खित्ते (जुनूब वसती (मध्य) तुरकिया, अरदन, शाम, लेबनान) में 7.5 की शिद्दत का जलजला आएगा। होगर बेट्स ने ये ट्वीट तुरकिया और शाम में आने वाली कुदरती आफत से ठीक तीन दिन कब्ल की थी। इसमें उन्होंने जलजले के झटके महसूस करने वाले दीगर ममालिक का भी हवाला दिया था। उनकी इस पेशीनगोई का खास पहलू ये है कि उन्होंने पहले ही ये बता दिया था कि खित्ते में जलजले की शिद्दत 7.5 रिकार्ड की जाएगी।
![]() |
तुरकिया, शाम में आए भूकंप ने मचाई तबाही |