Top News

ग्राम रवेलीडीह में देवांगन समाज की कुल देवी मां परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन

 

ननकटठी। ग्राम रवेलीडीह में देवांगन समाज की कुल देवी मां परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि गुरु रूद्र कुमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामोद्योग विभाग मंत्री छग, शासन थे। अध्यक्षता पुराणीक देवांगन, जिलाध्यक्ष देवांगन समाज ने की। पुष्पा भुनेश्वर यादव, सभापति जिला पंचायत दुर्ग, धनुष देवांगन, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि व महेश्वरी हंकारा, जनपद सदस्य, सुनीता दुबे, सरपंच रवेलीडीह, प्रतिभा देवांगन, सरपंच बोड़ेगांव, भुनेश्वरी वर्मा, सरपंच ननकटठी, रज्जाक खान जिला महामंत्री कांग्रेस, नाविक जी  अहिवारा विशेष अतिथि थे। 

    महोत्सव की शुरुआत कलश शोभायात्रा निकलाने से हुई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना की गई। नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजक शिव कुमार, अध्यक्ष गजेंद्र कुमार, गोपीचंद, मोहन मानसी, भुनेश्वर माधव, राघव, सुरेश, विजय, पंचू, गौतम, सूदन, कार्तिक, चिम्मन, झगर, गौतम, केशव, बल्लू, चोवा राम देवांगन, नन्हे-मुन्ने बच्चे अयान, जूही, बाबा सहित समाज की महिलाएं, पुरुष व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने