नई तहरीक : भिलाई
स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा उत्सव के दौरान अंतर महाविद्यालय स्तरीय क्वीज स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें 38 महाविद्यालयों के 186 प्रतिभागी शामिल हुए।
प्रत्येक महाविद्यालय से तीन प्रतिभागियों की टीम बनाकर दो चरणों में हुई प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सामान्य ज्ञान तथा समसामायिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे गए। प्रथम चरण में से शीर्ष पॉंच स्थान प्राप्त महाविद्यालय का टीम का चयन द्वितीय चरण के लिए हुआ। दूसरे चरण का आयोजन विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आॅडियो विजुअल के माध्यम से हुआ जिसमें पन्द्रह प्रश्न पूछे गए।
स्पर्धा में पर्यवेक्षक के तौर पर डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, छात्र अधिष्ठाता, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय तथा सहायक कुल सचिव दिग्विजय कुमार उपस्थित थे। डॉ. प्रशांत ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जीत हासिल करना ही नहीं, उसमें हिस्सा लेना भी जरूरी होता है। सहायक कुल सचिव श्री कुमार कहा, इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु लाभदायक सिद्ध होगी। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला व उप प्राचार्य डा. अजरा हुसैन ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम प्रभारी अपूर्वा शर्मा, सहायक प्राध्यापक बायो टेक्नोलॉजी तथा योगिता लोखंडे सहायक प्राध्यापक माइक्रो बायोलॉजी थे। आयोजन में मोनिका मेश्राम, सहायक प्राध्यापक रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।