Top News

पद्मनाभपुरवासियों को मिली 56 लाख के मुख्यमार्ग नवीनीकरण की सौगात

आसपास के 6 वार्ड की जनता को मिलेगी धूल एवं गड्ढों से मुक्ति : वोरा

नई तहरीक : दुर्ग 


नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा 56 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। 

वार्ड 42, 43, 45 और 46 को गौरवपथ से जोड़ने वाला मिनी स्टेडियम, मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर हो गया था। 10 वर्ष पूर्व निर्मित सड़क में जगह-जगह गड्ढे एवं धूल का गुबार छाया रहता था जिससे वार्डवासियों को खासी परेशानी का सामना पड़ता था।  विधायक वोरा की पहल पर सड़क डामरीकरण के लिए 55.99 लाख की शासन से स्वीकृति मिली। भूमिपूजन के दौरान विधायक वोरा ने कहा कि शहर में बड़े विकास कार्यों के साथ ही वार्डों के अंदरूनी विकास के लिए भी लगातार राशि लाई जा रही है। 

उन्होंने कहा, मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर का हृदय स्थल है, जहां विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं खेलकूद के आयोजन लगातार होते हैं। जनभावनाओं के अनुरूप सड़क पुनर्निर्माण की पहल की गई है। 56 लाख की राशि से पद्मनाभपुर मेन सड़क का डामरीकरण, 46 लाख रुपये और वार्ड 45 पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम के पास से स्वेता पंडित के निवास तक, एमआईजी 699 से बीपी शर्मा के घर, मैत्री माथुर से विनोद के घर तक डामरीकरण कार्य 10 लाख रुपये की लागत से सड़क डामरीकरण प्रारंभ शीघ्र होगा। इससे 6 वार्ड की जनता को धूल एवं गड्ढों से मुक्ति मिलेगी, साथ ही आवागमन सुगम होगा। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा, लोगों को बारिश में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, कमला शर्मा, पार्षद हेमा शर्मा, अलताफ अहमद, एल्डरमेन राजेश शर्मा, जग्गी शर्मा, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, प्रीति साहू, बाबा चौहान, पिंकी चौहान, निकिता मिलिंद, रत्ना नारमदेव, जगमोहन ढीमर, वार्डवासी संजीव श्रीवास्तव, भगवती ठाकुर, निर्मल कोठारी, आरके मिश्रा, चौथमल शर्मा, लक्की वर्मा, बंटी भाटिया, तेजराम सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह, किरण देवरे सहित बड़ी संख्या में पद्मनाभपुर पूर्व व पश्चिम के निवासियों समेत कार्यपालन अभियंता शंकर दयाल शर्मा मौजूद थे।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने