लक्ष्मण झूला निर्माण जल्द कराने विधायक वोरा से मांग
विधायक बताएं, क्यों हो रहा है निर्माण में विलंब
नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने विधायक अरुण वोरा से शहर को शिवनाथ तट पर लक्ष्मण झूला निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के रूप में मिलने वाली एक बड़ी सौगात की राह में आने वाली रुकावट दूर कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने की दिशा में पहल करने की मांग है।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर ने बताया कि खबरों के मुताबिक वित्त विभाग में लक्ष्मण झूला निर्माण की फाइल अटकी हुई है। जबकि कहा यह जा रहा था कि दीपावली के बाद लक्ष्मण ाूला के निर्माण की प्रकिया शुरू हो जाएगी। लेकिन वित्त विभाग में फाइल अटकने के चलते इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
छत्तीसगढ़ मंच ने लक्ष्मण झूला निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाने वाले विधायक श्री वोरा से शिवनाथ तट पर बनने वाले लक्ष्मण झूला एवं शिवनाथ सौंदर्यीकरण के लिए जल्द से जल्द पहल करने की मांग करते हुए इसके निर्माण में आई रुकावट को दूर करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ मंच के तुलसी सोनी, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, जवाहर सिंह, मोरध्वज चंद्राकर, काके भाटिया, बाबू भाई, त्रिलोक सोनी, यूनुस चौहान, दिलीप सिंह सहित अन्य लोगों ने विधायक श्री वोरा से इस दिशा में तत्काल पहल करने की मांग की है।