जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं मीडिया विंग के चेयर पर्सन राजयोगी ओम प्रकाश भाई की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई
नई तहरीक : भिलाई
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस आॅडिटोरियम में इंदौर जोन के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एवं राजयोग एजुकेशन रिसर्च फाउंडेशन (आरई & आरएफ) के मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष (चेयरपर्सन) राजयोगी ब्रह्माकुमार ओम प्रकाश भाई की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने भाई की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि भाई जी ने उस जमाने में इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपना सम्पूर्ण जीवन विश्व कल्याण को समर्पित कर ब्रह्मा बाप समान माताओं, कन्याओं को सदा आगे रखा।
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष (चेयरपर्सन) रहते हुए उन्होंने भारत के अनेक मीडिया संस्थानो एवं सदस्यों को जीवन में मूल्य आधारित पत्रकारिता हेतु प्रेरित किया। वे कहते थे कि मीडिया जगत 4 सी ‘क्राइम’, ‘क्रिकेट’, ‘सेलिब्रिटी’ और ‘सिनेमा’ के साथ मूल्यों एव सकारात्मक खबरों को भी विशेष स्थान दें जिसका परिणाम और बदलाव आज हम देख रहे हैं एवं समाज और विश्व को भी इसकी विशेष आवश्यकता है।
कार्यक्रम के दौरान ब्रह्मा वत्सों ने दोनों हाथ उठाकर ओम प्रकाश भाई जी, कमला बहनजी एवं मधुबन की दादियों की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने का संकल्प किया। इस अवसर पर वरिष्ट राजयोग शिक्षिका ब्रह्मकुमारी प्राची दीदी एवं ब्रह्माकुमारी स्नेह दीदी ने भी ओम प्रकाश भाई जी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।