Top News

ताइफ के करीब हादसा, खातून समेत 3 पाकिस्तानी जांबाहक

रियाद : आईएनएस, इंडिया 

मौजा डन्डोत से सऊदी अरब उमरा के लिए पहुंचने वाले एक खातून समेत तीन अफराद ट्रैफिक हादिसा में जांबाहक हो गए जबकि दो शदीद जखमी हो गए। जांबाहक होने वालों में एजाज अहमद वल्द डाक्टर जुल्फकार अहमद, मियां आरिफ महमूद वल्द मुहम्मद नजीर, जौजा राजा आसिम शामिल जबकि जख्मियों में राजा आसिम वल्द राजा माजिद और नौजाईदा बेटी शामिल है। हादसे की इत्तिला पर इलाकाभर में फिजा सोगवार हो गई

गुजश्तिा 5 माह में 40 लाख उमरा वीजा जारी 


रियाद :
सऊदी वजारत हज-ओ-उमरा ने ऐलान किया है कि इस साल उमरा सीजन के आगाज से अब तक दुनियाभर से आने वाले जाइरीन के लिए 40 लाख उमरा वीजे जारी किए गए हैं। ये वीजे वजारत हज-ओ-उमरा की उन कोशिशों के फ्रेमवर्क के तहत जारी किए गए, जिनके तहत मुतअद्दिद शोबों की शराकतदारी के साथ हज-ओ-उमरा के लिए आने वालों को सहूलत फराहम की जाती है। 

उसी फ्रेमवर्क के तहत वजारत की वेबसाइट और ''नसक' प्लेटफार्म से इलेक्ट्रॉनिक वीजों की सहूलत फराहम की गई है। 'नसक' एप के जरीये जाइरीन रौजा शरीफ में हाजिरी की बुकिंग भी कराते हैं और वहां नमाज अदा करते हैं। सऊदी अरब ने उमरा वीजा की मुद्दत 30 से बढ़ा कर 90 दिन कर दी है और जमीनी, फिजाई और समुंद्री हर रास्ते से ममलकत में दाखिल होने की इजाजत दे रखी है। ''नसक' एप के जरीया बैरून-ए-मुल्क से आने वाले वीजा हासिल करते हैं और उमरा अदायगी के साथ मस्जिद नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जियारत के लिए भी बुकिंग कराते हैं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने