सीएम आदित्यनाथ योगी से मिली देश की पहली मुस्लिम फाईटर पायलट
लखनऊ : आईएनएस, इंडिया
सानिया मिर्जा, नेशनल डीफैंस एकेडमी (एनडीए) का इमतिहान पास करने के बाद मुल्क की पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनने जा रही हैं, ने मंगल को वजीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की। रियासती वजीर बराए अकलीयती बहबूद दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि सानिया मिर्जा ने सीएम आदित्यनाथ योगी से उनकी रिहायश पर मुलाकात की। इस दौरान उनके वालिद शाहिद अली और वालिदा तबस्सुम मिर्जा भी मौजूद थीं। सानिया मिर्जा
दानिश अंसारी ने कहा कि सीएम योगी ने सानिया मिर्जा को मुबारकबाद दी और उनके रोशन मुस्तकबिल की खाहिश की। वजीर-ए-आला ने उनके वालदैन को भी मुबारकबाद दी और कहा कि हमारी बच्चियों को ऐसे रिकार्ड बनाने की जरूरत है। दानिश अंसारी के मुताबिक सीएम योगी ने कहा कि अगर सानिया को कभी हुकूमत से किसी किस्म के तआवुन की जरूरत हो तो वो बिला झिझक बता दें। हुकूमत नौजवानों की तालीम और हौसला-अफजाई के लिए हम हर वक्त तैयार है। उन्होंने बताया कि सानिया अकलीयती समाज का फखर है। रियासत की बीजेपी हुकूमत ने खासतौर पर अकल्लीयतों के लिए तालीम और खवातीन को बाइखतियार बनाने की सिम्त में बहुत कोशिशें और मौका फराहम किया है। इसके नतीजे में, एक मुशतर्का खानदान में पैदा होने वाली सानिया मिर्जा ने उतर प्रदेश की पहली खातून पायलट होने का कारनामा अंजाम देकर रियासत का नाम रोशन किया है।
सानिया मिर्जा की ट्रेनिंग पूणे में होगी। उतर प्रदेश के मिर्जापुर जिÞला के जसवोर गांव की सानिया मिर्जा ने इस साल अप्रैल में एनडीए का इमतिहान दिया था। नवंबर में जारी होने वाले नतीजे में उनका इंतिखाब किया गया है। वो इन दो खवातीन में से एक हैं, जिन्हें फ्लाइंग विंग में मुंतखब किया गया है। सानिया की ट्रेनिंग पूणे में होगी। सानिया मिर्जा मुल्क की पहली मुस्लिम खातून फाइटर पायलट बन सकती हैं। अगर वो फाइटर पायलट बनती हैं तो उतर प्रदेश की पहली खातून फाइटर पायलट भी होंगी।सानिया मिर्जा
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav