नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
इत्तिलाआत के मुताबिक मंगल के रोज कुल हिंद इमाम एसोसी एशीयन के सैकड़ों वक़्फ बोर्ड के मुस्तकिल इमाम व मोअज्जन दिल्ली के नायब वजीर-ए-आला मनीष सिसोदिया से उनके दफ़्तर में महीनों से तनख़्वाह ना मिलने की शिकायत करने पहुंचे लेकिन नायब वजीर-ए-आला ने इस वफद से मुबय्यना (कथित) तौर पर मिलने से ही इनकार कर दिया।
वाजिह हो कि दिल्ली के वक़्फ मसाजिद की तरफ से वक़्फ मसाजिद के इमाम-ओ-मोअज्जन को तनख़्वाह दी जाती है। लेकिन इधर महीनों से इन मुलाजमीन की तनख्वाह उन्हें नहीं मिल रही है और इमाम-ओ-मोअज्जन अपने अहिल-ए-खाना के साथ निहायत परेशानी में अपनी जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं। दिल्ली के इमाम मौलाना मुहम्मद साजिद रशीदी के मुताबिक वक़्फ बोर्ड से गुजारिश करते-करते तमाम इमाम तंग आकर दिल्ली के नाईब वजीर-ए-आला मनीष सिसोदिया से अपनी हालत-ए-जार पर गौर करने की गुजारिश करने जब इमामो का वफद उनके दफ़्तर पहुंचा तो उन्होंने दफ़्तर में मौजूद होने के बावजूद मिलने से इनकार कर दिया। जिससे तमाम इमाम-ओ-मोअज्जन बेहद मायूस होकर वापिस लौट आए। मौलाना रशीदी ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार का ये रवैया निहायत शर्मनाक है। उन्होंने कहा, बहुत जल्द कुल हिंद इमाम एसोसीएशन इस सिलसिले में किसी बड़े एहतिजाज का ऐलान करेगी। इमामों ने सिसोदिया को एक मैमोरंडम दिया है, जिसमें कहा गया है कि अगर उन्हें जल्द अज जल्द तनख़्वाह नहीं दी गई तो वो वजीर-ए-आला की रिहायश गाह के बाहर भूख हड़ताल करेंगे।
अइम्मा (इमामों) के वफद (प्रतिनिधि) की कयादत आॅल इंडिया इमाम एसोसिएशन के सदर मौलाना साजिद रशीदी कर रहे थे। दिल्ली वक़्फ बोर्ड में मौजूद इमामों का कहना है कि गुजिश्ता 8 माह से तनख़्वाह नहीं दी गई है, जिसकी वजह से उनकी हालत दिन-ब-दिन काबिल-ए-रहम होती जा रही है। उन्होंने इल्जाम लगाया कि जब से अरविंद केजरीवाल की हुकूमत आई है, हर बार उनकी तनख़्वाह को लेकर मसला पैदा होता है।
nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav