Top News

34 खवातीन संभाल रही दोनों मुकद्दस मसाजिद के इंतेजामात

34 खवातीन संभाल रही दोनों मुकद्दस मसाजिद के इंतेजामात
मस्जिद नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम
रियाद : आईएनएस, इंडिया 

सऊदी अरब खवातीन की तवानाई (महिला शक्ति) में सरमायाकारी (निवेश) जारी रखे हुए है। खवातीन सऊदी आबादी का आधे से ज्यादा हैं और कई दशकों से वो बाअज मआशरती (समाजिक) और सकाफ़्ती (सांस्कृतिक) पाबंदियों के तहत मआशी उमूर (आर्थिक मामलों) पर भरपूर तरीके से शरीक नहीं थीं। अब सऊदी अरब ने अपनी खवातीन की मुख़्तलिफ शोबों में आगे बढ़ने की हौसला-अफजाई की तो उन्हें हरमैन शरीफैन की दो मुकद्दस तरीन मसाजिद के मुआमलात में भी शामिल किया गया है। दोनों मुकद्दस तरीन मसाजिद, मस्जिद हराम और मस्जिद नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की इंतेजामीया में 34 खवातीन शरीक हैं। ये वो खवातीन हैं, जिन्हें इंतिजामात में काइदाना किरदार दिया गया है। इन खवातीन को बड़े ओहदे दिए गए हैं। 

    दोनों मुकद्दस मसाजिद की जनरल प्रेजीडेंसी ने कहा कि ये फैसला इदारे के इन फैसलों के जिÞमन में किया गया है, जिसके तहत सदारत आम्मा दोनों मुकद्दस मसाजिद की खिदमत करने की अहलीयत रखने वाली खवातीन को मौका फराहम करती है। ख़्याल रहे, इन खवातीन को खवातीन के उमूर (महिलाओं के मामले) से मुताल्लिक ओहदों पर तायिनात किया गया है। इससे कब्ल इन ओहदों पर भी मर्द हजरात ही की तयनाती की जाती थी। 

    सदारत आम्मा ने अपने अकाउंट में इन अहम ओहदों के मुताल्लिक बताया जिन पर खवातीन को तयनात किया गया है। उनमें अमल बिंत मुहम्मद संयान हैं, जिन्हें साईंसी उमूर और वीमन्ज एकेडमी के जनरल सदर के अंडर सेक्रेटरी के तौर पर लगाया गया है। मिजन्ना बिंत अबदुल अजीज अललहीदान साईंसी उमूर और वीमन्ज एकेडमी के लिए अस्सिटेंट अंडर सेक्रेटरी की हैसियत से काम कर रही हैं। नजला बिंत मएलफि को इंतिजामी, तर्बीयत और खवातीन की अफजोदगी के उमूर के लिए अस्सिटेंट अंडर सेक्रेटरी के ओहदे पर तायिनात किया गया है। 

    तहानी बिंत सऊद अलामर य जबान और खवातीन के तर्जुमे के लिए मुआविन सेक्रेटरी हैं। रवाँ बिंत अब्दुल अजीज अलरदादी मुआशरती और इन्सान दोस्त रजाकाराना खिदमात के लिए अस्सिटेंट अंडर सेक्रेटरी की हैसियत से काम कर रही हैं। इस फैसले में रीडिंग एंड वीमन साईंसी खवातीन की जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की डायरेक्टर के तौर पर नूरा बिंत सय्याफ अलामरी को लगाया गया है। खवातीन की तर्बीयत की जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की डायरेक्टर समर बिंत अहमद अलामरी हैं। ईमान बिंत मुहम्मद अलहरबी मस्जिद नबवी (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) में खवातीन की लाइब्रेरी की जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की डायरेक्टर हैं। हिंद बिंत मुसाद खवातीन के इंतिजामी उमूर की जनरल एडमिनिस्ट्रेशन की डायरेक्टर हैं। सऊदी 'वीजन 2030’ के तहत प्रोग्रामों में से एक प्रोग्राम के 'मक्का रोड' इकदाम के तहत खवातीन पासपोर्ट के जनरल डायरेक्टोरेट में खिदमात अंजाम दे रही हैं। ये इकदाम पाँच मुल्कों में शुरू किया गया है। इन मुल्कों में पाकिस्तान, मलाईशीया, इंडोनेशिया, मराकश और बंगला देश शामिल हैं। इस इकदाम के तहत इन मुल्कों की हुकूमतों के लिए हज के इंतिजामात को आसान बनाने की सई की जाती है।

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने