Top News

क्वालालमपुर के सूफी वफद ने की दरगाह अजमेर शरीफ की जयारत

अजमेर : आईएनएस, इंडिया 

आलम-ए-इस्लाम के माअरूफ सूफी और बुजुर्ग हजरत ख़्वाजा मुईन उद्दीन चिशती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर दुनियाभर से लोग जियारत करने और अपनी मुरादें पूरी होने के बाद हाजिरी देने आते रहते हैं। ये सिलसिला सालों भर जारी रहता है। 

इस सिलसिले में गुजिश्ता दिनों एक मलेशियाई वफद ने डाक्टर शेख इस्माईल कासिम और डाक्टर खदीजा शेख की कयादत में दरगाह अजमेर शरीफ में हाजिरी दी। बता दें कि कोरोना वाइरस की वबा के सबब ख़्वाजा गरीबनवाज की दरगाह पर हाजिरी देने वालों में बहुत ज्यादा कमी हो गई थी, हिन्दोस्तान समेत मुख़्तलिफ ममालिक में लॉक डाउन के सबब आमद-ओ-रफत का सिलसिला तकरीबन मुनकते था। ताहम दो सालों के मुसलसल वक्फे के बाद ख़्वाजा गरीबनवाज की दरगाह अकीदतमंदों के लिए पूरी तरह से खोल दी गई है, जहां ना सिर्फ हिन्दोस्तान के कोने-कोने बल्कि बैरून-ए-मुमालिक के लोग भी जियारत के लिए आ रहे हैं और गुलपोशी और चादरपोशी कर रहे हैं। 

हाल में मलेशिया के दार-उल-हकूमत कवालमपुर के मशहूर सूफी बुजुर्ग डाक्टर शेख इस्माईल कासिम और डाक्टर खदीजा शेख की कयादत में एक वफद हिन्दोस्तान तशरीफ लाया और ब-तौर-ए-खास उन्होंने रियासत राजिस्थान के शहर अजमेर में वाके ख़्वाजा गरीबनवाज की दरगाह पर हाजिरी दी। दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीं हाजी सय्यद सुलेमान चिशती ने वफद का शानदार इस्तिकबाल किया। हाजी सय्यद सुलेमान चिशती ने अपनी एक टवीट में लिखा कि हम मलेशियाई वफद का दरगाह शरीफ में खुश-आमदीद कहते हैं। हम ख़्वाजा गरीबनवाज के गैरमशरूत मुहब्बत और अमन के अलमबरदार हैं।

रेंट सब कमेटी की बैठक 

मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

दरगाह कमेटी की जायदाद को लेकर दरगाह कमेटी की रेंट सब कमेटी की जुमेरात को गरीब नवाज अतिथि गृह में मुनाकिद हुई। बैठक की सदारत नायद सदर मुनव्वर खान ने की। बैठक से खिताब करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि बैठक में किराएदारी, मरम्मत एवं दीगर मुताल्लिका मामलात पर चर्चा की गई। इसके अलावा खाली दुकानों व मकानों को जल्द अज जल्द किराए पर उठाने पर बात हुई। बैठक में कमेटी के अराकीन सपात खान और वसीम राहत अली, सहायक नाजिम डॉ आदिल, कामदार शाखा से शेर मोहम्मद, नौशाद, फज्ले मतीन वगैरह मौजूद थे। 

बैठक के दौरान दरगाह कमेटी के नायब सदर व अराकीन ने दरगाह शरीफ में जारी तरक्कीयाती कामों का जाएजा लिया और उन्हें जल्द पूरा करने की हिदायत दी। 


==

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने