Top News

गोंडवाना समाज ने मनाई शहीद वीर नारायण सिंह की जयंती

नई तहरीक : दुर्ग 

गोंडवाना समाज द्वारा आर्य नगर कोहका में छत्तीसगढ़ के गौरव, प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस समारोह मनाया गया। समारोह की शुरुआत बूढ़ा देव की पूजा-अर्चना से हुई। इस मौके पर मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। तत्पश्चत शहीद वीर नारायण सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। 

इस मौके पर लायंस क्लब द्वारा महिलाओं को निशुल्क सिलाई और ब्यूटी पार्लर कोर्स प्रारंभ किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआर ध्रुव ने छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायणसिंह की जीवनी प्रकाश डालते हुए सगाजन को एकजुट रहने प्रेरित किया। समाजसेवी राकेश ठाकुर ने मातृशक्ति को स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में धरातल पर कार्य करने प्रेरित किया। कार्यक्रम में एआर ध्रुव, राकेश ठाकुर, थानसिग मंडावी, महेश्वरी ठाकुर, मनोज कुमार ठाकुर, तोरण मंडावी,  भगोली ठाकुर, कुंजू ठाकुर, बुधु ठाकुर, संगीता नेताम, रमा ठाकुर, अनिता ठाकुर, भारती ठाकुर, हीरा ठाकुर, मनीषा ठाकुर, सुशीला नेताम, बिहान नेताम, सुशीला ठाकुर, मीरा मंडावी, गणेशिया नेताम, यशोमती ठाकुर, भानु ठाकुर, डिकेश ठाकुर, दुष्यंत ठाकुर, पूर्णिमा ठाकुर व रेखा ठाकुर सहित सगाजन मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने