नई तहरीक : दुर्ग
सीटीबी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजिक चौहान द्वारा दुर्ग संभाग अध्यक्ष पद पर नासिर खोखर की नियुक्ति की गई। सीटीबी दुर्ग इकाई ने प्रदेश कमेटी को नासिर खोखर का सर्वसम्मति से प्रेषित किया था।
छत्तीसगढ़ तेली बिरादरी फाउंडेशन (सीटीबी) छत्तीसगढ़ में खिदमत-ए-खल्क (समाज सेवा) के तहत जनकल्याणकारी कार्यों के माध्यम से तालीम (शिक्षा), सेहत (स्वास्थ्य), रोजगार, शारीरिक, सामाजिक व आर्थिक सहयोग के पात्र जरूरतमंद लोगों की मदद करने विभिन्न स्रोतों से कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। कोरोना कॉल से अब तक जरूरतमंद लोगों को शिक्षा, स्वास्थ व स्वरोजगार के लिए संस्था द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। नासिर की नियुक्ति पर समाज के वरिष्ठजन और युवाओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।