Top News

दौड़ में नीलम को मिला गोल्ड

नीलम यादव ने 14 वर्ष से कम आयु समूह में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया।
नीलम ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया।

नई तहरीक : दुर्ग 

12 से 15 अक़्टूबर तक पेंड्रा में हुई राज्य स्तरीय अंतर शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खेल गांव खम्हरिया की नीलम यादव ने 14 वर्ष से कम आयु समूह में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया।
तीनों व्यक्तिगत खेलों में गोल्ड मेडल लाने पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विजेता खिलाड़ी नीलम के लिए प्राप्त 5000 रुपए के तीन चेक (कुल 15 हजार रुपए) और मेरिट प्रमाण पत्र शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया स्कूल प्रांगण में सरपंच सुखी राम यादव, संगीता मसीह (प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया), बालक दास डहरे (खेल प्रशिक्षक खम्हरिया), लोकनाथ साहू (अध्यक्ष साहू समाज खम्हरिया), कुंभ लाल साहू, वरिष्ठ नागरिक एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ी व फूल सिंह साहू की उपस्थिति में नीलम यादव की माता तिजीया बाई को प्रदान किया गया।
    ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ‘खेलो इंडिया साईं सेंटर आवासीय क्रीड़ा परिसर’ बिलासपुर के लिए नीलम का चयन हुआ है, जहां वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेंथेटिक ट्रैक में अभ्यास कर रही हैं। नीलम की इस उपलब्धि के लिए स्कूल स्टाफ एवं ग्रामीणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने