Top News

प्रोफेसर ने मुस्लिम तालिब-ए-इल्म को दहशतगर्द कहा, इंक्वायरी शुरू

 बैंगलौर : आईएनएस, इंडिया 

कर्नाटक में एक कॉलेज के प्रोफेसर को एक मुस्लिम तालिबे इल्म का दहश्तगर्द से मुवाजना (तुलना) करना महंगा साबित हुआ। ये वाकिया जुमा 25 नवंबर को मनीपाल इंस्टीटयूट आफ टेक्नोलोजी, उडोपी में पेश आया। यहां के एक प्रोफेसर ने एक मुसलमान तालिबे इल्म को दहशतगर्द कह कर मुखातिब किया। इस वाकिये की वीडीयो वाइरल हो गई जिसके बाद प्रोफेसर को तहकीकात मुकम्मल होने तक क्लास नहीं लेने की हिदायत दी गई है। इसके साथ ही तालिबे इल्म की काउंसलिंग की गई। तालिबे इल्म ने प्रोफेसर के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज ना करने का फैसला किया है। 

क्या है मामला

मुबय्यना (कथित) तौर पर प्रोफेसर ने तालिबे इल्म से उसका नाम पूछा और मुस्लिम नाम सुनकर प्रोफेसर ने कहा, ओह, तुम कस्साब की तरह हो। वाइरल वीडीयो में तालिब इल्म को प्रोफेसर से मुकालमा करते हुए सुना जा सकता है। बाद में प्रोफेसर ने तालिबे इल्म को तसल्ली देने की कोशिश की और कहा कि तुम बिलकुल मेरे बेटे की तरह हो। इस पर जवाबी वार करते हुए तालिबे इल्म ने कहा कि क्या आप अपने बेटे को भी कसाब से तशबीया देंगे। क्या आप उसे दहशतगर्द कहेंगे। प्रोफेसर ने जवाबन कहा 'नहीं।' वीडीयो में प्रोफेसर को माफी मांगते भी सुना गया। इस दौरान दीगर तलबा खामोशी से ये सब देखते रहे। वीडीयो वाइरल होने के बाद इंस्टीटयूट ने टीचर को मुअत्तल कर इंक्वायरी का हुक्म दिया है।

आज पढ़ें : 

  1. मस्जिद हराम में आॅपरेशनल सहूलयात में इजाफा, ताकि इबादत की अदायगी में आसानी हो
  2. अमरीका में एवीयन फ्लू से पोल्ट्री फार्मज में तबाही, पांच करोड़ से ज्यादा मुर्गियां हलाक
  3. फीफा वर्ल्ड कप : मैच देखना जायज या नाजायज, फतवा जारी 
  4. समलैंगिकता, शराब और नंगेपन पर पाबंदी, बीयर बारों ने वर्ल्ड कप का किया बायकाट
  5. सऊदी अरब से नाकाबिल-ए-यकीन शिकस्त के बाद मेस्सी का बयान
  6. श्रद्धा कत्ल केस : आफताब को ले जाने वाली गाड़ी पर हमला
  7. जब लाश के टुकड़े फ्रीज में थे, दूसरी लड़कियां वहां आती रही थी
  8. मां-बेटे ने बाप की लाश के टुकड़े किए, फ्रीज में रखे, आधी रात फेंकते थे
  9. भारत जोड़ो यात्रा में भगदड़, जब गिर पड़े दिग्विजय सिंह
  10. यात्रा ने मुल्क की सियासत का मंजरनामा बदल दिया : कांग्रेस
  11. कददावर लीडर आजम का पुलिस पर परेशान करने का इल्जाम 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने