Top News

अमरीका में एवीयन फ्लू से पोल्ट्री फार्मज में तबाही, पांच करोड़ से ज्यादा मुर्गियां हलाक

न्यूयार्क : आईएनएस, इंडिया 

एवीयन फलू ने इस साल अमरीका में पांच करोड़ से ज्यादा परिंदों को हलाक कर दिया है। वर्तमान में एवीयन फ्लू अमरीका की तारीख की सबसे हौलनाक मर्ज बन गया है। 

अमरीकी के कृषि विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से जाहिर हुआ है कि अमरीका में इस साल मुर्गियों, टर्की और दूसरे परिंदों की मौत अब तक की बदतरीन तबाही है जो 2015 में एवीयन फ्लू से मरने वाले परिंदों के पिछले रिकार्ड से ज्यादा है। गौरतलब है कि अमरीका में अंडे देने वाली मुिर्गयों के फार्मज में किसी एक मुगऱ्ी में भी बीमारी का टेस्ट पाजीटिव पाया जाता है तो बीमारी के फैलाव पर काबू पाने के लिए वहां मौजूद तमाम मुर्गियों, जिनकी तादाद 10 लाख तक हो सकती है, मार दिया जाता है। 

गोश्त की कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंची 

वर्तमान में आए एवीयन फ्लू से करोड़ों मुर्गियों के मरने के बाद अंडों और टर्की या फीलमुर्ग के गोश्त की कीमतें रिकार्ड बुलंद सतह तक पहुंच गईं हैं। उधर यूरोप और बर्तानिया भी एवीयन फलू के बदतरीन संकट का सामना कर रहे हैं। कुछ बर्तानवी सुपर मार्केटों ने इस बीमारी की वजह से सप्लाई में खलल पड़ने के बाद अंडों की खरीदारी की हद मुकर्रर कर दी है। 

अमरीकी कृषि विभाग के मुताबिक अमरीका में फरवरी में शुरू होने वाली बीमारी ने 46 रियास्तों में पोल्ट्री और दीगर परिंदों को प्रभावित किया है। बत्तख जैसे जंगली परिंदे पैथोजेंक एवीयन इनफलूएंजा जैसे खतरनाक वायरस तेजी से ट्रांसफर करते हैं। 



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने